संगकारा व दिलशान की जगह भर रहे हैं युवा : मैथ्यूज

एंजेलो मैथ्यूज ने अपने युवा खिलाड़ियों पर काफी भरोसा दिखाया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 25 Dec 2016 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 25 Dec 2016 08:33 PM (IST)
संगकारा व दिलशान की जगह भर रहे हैं युवा : मैथ्यूज

पोर्ट एलिजाबेथ। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि टीम के युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने तथा तिलकरत्ने दिलशान जैसे खिलाड़ियों की भरपाई कर रहे हैं। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। टीम के शीर्ष सात बल्लेबाजों में से चार ने पिछली छह पारियों में से एक में निश्चित तौर पर शतक जड़ा है।

धनंजय डी सिल्वा ने इस दौरान 129, 65 (नाबाद), 64 और 127 रनों की पारियां खेलीं हैं। वहीं कुशल मेंडिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पल्लीकल और गॉल जैसी मुश्किल पिचों पर पर शानदार प्रदर्शन किया है। मैथ्यूज ने कहा- जब संगा (संगकारा), महेला और दिलशान ने संन्यास लिया तो टीम में एक खालीपन आया, लेकिन युवाओं ने इसे अच्छी तरह भरा है। हमने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में देखा। धनंजय डी सिल्वा और कुशल मेंडिस ने किस तरह टीम को संभाला। उन्हें आगे आते देखना अच्छा है। दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी है। मैथ्यूज का मानना है कि अगर उनकी टीम अपनी क्षमता के अनुरूप खेलेगी तो मेजबानों को मात दे सकती है। मैथ्यूज ने कहा-दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार क्रिकेट खेला है। वे ऑस्ट्रेलिया गए और उन्हें हराकर लौटे, जो आसान नहीं है। अगर हम अपनी क्षमता के मुताबिक खेले तो उन्हें हरा सकते हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी