हार्दिक पांड्या का हरफनमौला प्रदर्शन देख खुश हुए उनके माता-पिता, कही ये बात

ICC Cricket World Cup 2019 पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या का हरफनमौला प्रदर्शन देख उनके माता-पिता खुश हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 08:32 PM (IST)
हार्दिक पांड्या का हरफनमौला प्रदर्शन देख खुश हुए उनके माता-पिता, कही ये बात
हार्दिक पांड्या का हरफनमौला प्रदर्शन देख खुश हुए उनके माता-पिता, कही ये बात

वडोदरा, प्रेट्र। ICC Cricket World Cup 2019 India vs Pakistan Match: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के माता-पिता ने विश्व कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच में उनके प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के हाईवोल्टेज मुकाबले में 26 रन बनाने के अलावा दो अहम विकेट भी हासिल किए थे। 

हार्दिक पांड्या की इसी दमदार परफॉमेंस की वजह से टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में बारिश से प्रभावित मैच को डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर 89 रन से जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 27 गेंद में 48 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। इस मैच में भी भारत ने जीत हासिल की थी। इन्हीं पारियों को लेकर उनके पिता ने खुशी जताई है।

पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या ने कहा, "हम खुश हैं कि हमारा बेटा नियंत्रित आक्रामकता के साथ खेला और भारत की जीत में मदद की। मुझे हमेशा से पता था कि उसमें अच्छा क्रिकेटर बनने की क्षमता है और उसने इसे साबित किया। मुझे लगता है कि भारतीय टीम के भविष्य में उसे बड़ी भूमिका निभानी है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि कुछ शानदार प्रदर्शन की बदौलत हार्दिक भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर रहा है।" वहीं, हार्दिक पांड्या की मां नलिनी ने कहा, "वह अपनी मेहनत के कारण ही यहां तक पहुंचा है। अपनी खुशी जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।" 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी