World Cup 2019: एशियाई ब्रैडमैन ने कहा- विश्व कप में भारत का सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड साबित होगा ये दिग्गज

World Cup 2019 भारत के लिए इस विश्व कप में सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है ये महान खिलाड़ी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 02:56 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 04:03 PM (IST)
World Cup 2019: एशियाई ब्रैडमैन ने कहा- विश्व कप में भारत का सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड साबित होगा ये दिग्गज
World Cup 2019: एशियाई ब्रैडमैन ने कहा- विश्व कप में भारत का सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड साबित होगा ये दिग्गज

 नई दिल्ली। World Cup 2019 12वें विश्व कप में टीम इंडिया तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना देख रही है और इस टीम में इतनी काबिलियत है कि ये सपना सच हो सकता है। टीम में एक से बढ़कर एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो अपने खेल से पासा पलटने का दम रखते हैं, पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास यानी एशियाई ब्रैडमैन का कुछ और ही मानना है। जहीर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी अपने अनुभव के दम पर इस टीम के लिए विश्व कप में ट्रंप कार्ड साबित होंगे। 

जहीर ने कहा कि विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट में धौनी का अनुभव टीम के काफी काम आएगा। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में धौनी जैसे जीनियस हैं जिसके पास कमाल का दिमाग है। धौनी को खेल की काफी अच्छी समझ है और उनके पास दो विश्वकप खिताबी जीत में टीम इंडिया की अगुआई करने का अनुभव है। टीम के कप्तान विराट व कोच रवि शास्त्री के लिए धौनी का अनुभव काफी अहम साबित होगा और वो टीम के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। जहीर ने कहा कि कप्तान के तौर पर ये विराट का पहला विश्व कप है और वो अपना दम दिखाने को बेताब होंगे। इंग्लैंड की पिच भारतीय बल्लेबाजों को रास आएगी और एक पारी में 400 से 450 रन बनने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस बार पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे सीरीज में कई बार 300 से ज्यादा रन बने और चेज भी हुए। ऐसे में इस विश्व कप में 450 रन बनने की संभावना है क्योंकि विकेट पर घास नहीं है। इस वक्त टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। इंग्लैंड के विकेट अब धीमें हैं और वहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहने वाला है। 

विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड के बारे में उन्होंने कहा कि आंकड़े जरूर भारत के पक्ष में है, लेकिन पाकिस्तान का दिन रहा तो वो किसी भी टीम को हरा सकता है। यहां जीत-हार इस बात पर निभर्र होगा कि कौन सी टीम दबाव को कितने अच्छे ढ़ंग से झेल पाई है। ये इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होगा। मेरी नजर में भारत व पाक का मैच एशेज से भी बड़ा है और मुझे इसका इंतजार है। भारत व पाकिस्तान के बीच इस विश्व कप का मैच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी