जडेजा ने बताया कि क्यों खेल के पहले दिन सफल रहे भारतीय स्पिनर्स

जडेजा ने बताया कि क्यों भारतीय स्पिनर्स को पहले दिन मिला विकेट।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 25 Nov 2017 09:44 AM (IST) Updated:Sat, 25 Nov 2017 09:44 AM (IST)
जडेजा ने बताया कि क्यों खेल के पहले दिन सफल रहे भारतीय स्पिनर्स
जडेजा ने बताया कि क्यों खेल के पहले दिन सफल रहे भारतीय स्पिनर्स

नागपुर। पिच पर घास नजर आ रही थी, लेकिन विकेट भारतीय स्पिनरों ने लिए। इस बारे में भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने बताया कि पिच से मदद नहीं मिल रही थी। ऐसे में उन्होंने और रविचंद्रन अश्विन ने सही जगह और सही लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की, जिसका फायदा मिला। 

जडेजा ने कहा कि शुरू में हम तेज गेंदबाजों के सपोर्ट की कोशिश में थे। जब विकेट से मदद नहीं मिलती तो हम अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, जैसे ओवर द विकेट या राउंड द विकेट गेंदबाजी करना या गति में बदलाव करना। इससे विकेट चटकाने के मौके बनते हैं। यह पूछने पर कि क्या यहां का विकेट तेज गेंदबाजों के मददगार नहीं था, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। आप कोलकाता की पिच और वहां की परिस्थितियों से तुलना कर रहे हैं। वहां तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार परिस्थितियां थी, उतनी यहां नहीं हैं। इसलिए आपको लग सकता है कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही।

आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार डरबन टेस्ट में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था, क्योंकि तब परिस्थितियां मेरी गेंदबाजी के अनुकूल थीं। इस बार वहां जाकर ही पता चलेगा कि हालात क्या हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी