प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तैयार है गुजरात लायंस : स्मिथ

गुजरात लायंस के ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम शान से प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश करेगी। केकेआर को आइपीएल-9 में हराने के बाद गुजरात लायंस को अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 20 May 2016 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2016 07:06 PM (IST)
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तैयार है गुजरात लायंस : स्मिथ
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तैयार है गुजरात लायंस : स्मिथ

कानपुर। गुजरात लायंस के ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम शान से प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश करेगी। केकेआर को आइपीएल-9 में हराने के बाद गुजरात लायंस को अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है।

स्मिथ ने केकेआर के खिलाफ मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए जिससे उनकी टीम यह मैच आसानी से जीतकर प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है। स्मिथ ने कहा, 'ग्रीन पार्क की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थी और हमें खुशी है कि हमने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की। अब हमारी नजरे मुंबई इंडियंस से होने वाले मुकाबले पर हैं।'

उन्होंने कहा, 'केकेआर अच्छी टीम है लेकिन हमारे सभी गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्हें जीत का श्रेय जाता है। इसके अलावा हमारे गेंदबाजों को पिच से भी काफी मदद मिली। हमें खुशी है कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की थी जिसका हमें सकारात्मक परिणाम मिला।'

स्मिथ के मुताबिक गुजरात के गेंदबाजों ने रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की और इसलिए हमें कामयाबी मिली। उन्‍होंने साथ ही कहा कि मुझे गेंदबाजी करने में मजा आता है। मैं नेट में गेंदबाजी नहीं करता लेकिन इस मैच में मैंने अपने ऊपर भरोसा रखा और मुझे सफलता मिली।

गुजरात लायंस के अब 13 मैच में 16 अंक हैं और अगर मगर की कोई स्थिति नहीं बनी तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय है। स्मिथ ने कहा,'हम अब 21 मई को आखिरी मैच में मुंबई इंडियन्स से भिडेंगे। उसकी टीम में जेरोम टेलर और किरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी हैं जिनसे भिड़ने में मजा आएगा। हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छा खेले और अपनी टीम को शान से प्लेऑफ में ले जाएं।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी