आमिर ने जो किया वह उसकी गलती: वकार

पाकिस्तान के कोच वकार यूनुस ने भारत के खिलाफ मुहम्मद आमिर के प्रदर्शन को 'असाधारण' करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद इस तेज गेंदबाज ने पिछले पांच साल में जो झेला है वह उसकी खुद की गलती है। इसके लिए

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2016 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2016 11:25 PM (IST)
आमिर ने जो किया वह उसकी गलती: वकार

मीरपुर। पाकिस्तान के कोच वकार यूनुस ने भारत के खिलाफ मुहम्मद आमिर के प्रदर्शन को 'असाधारण' करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद इस तेज गेंदबाज ने पिछले पांच साल में जो झेला है वह उसकी खुद की गलती है। इसके लिए किसी को अफसोस नहीं करना चाहिए।

वकार ने आमिर के बारे में कहा, 'वह (आमिर) निश्चित तौर पर विश्व स्तरीय है और प्रत्येक मैच के साथ बेहतर और मजबूत हो रहा है। यहां तक कि विराट कोहली ने स्वीकार किया कि वह विश्वस्तरीय है। वह युवा तेज गेंदबाजों के लिए प्रेरणा है। उसने जिस लेंथ के साथ गेंदबाजी की और गेंद को जिस गति के साथ स्विंग कराया वह बेहतरीन था।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी स्वीकार किया कि आमिर की लेंथ शानदार थी। वकार और धौनी दोनों से पूछा गया कि कैसे नौवें और अंतिम दशक की स्थिति बदल गई है जब पाकिस्तान प्रबल दावेदार हुआ करता था, जबकि अब भारत काफी आगे माना जाता है। वकार और धौनी दोनों ने अपने तरीके से स्वीकार किया कि अतीत की पाकिस्तानी टीमें बेहतर थीं, जबकि भारत अब अधिक संयोजित टीम है।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी