IPL खेलने पहुंचे विराट कोहली बोले, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम दुबई जल्दी पहुंच गए

आरसीबी ने ट्विटर पर वीडियो जारी किया जिसमें कोहली ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम दुबई जल्दी पहुंच गए लेकिन कोरोना के हालात में चीजें बहुत अनिश्चित थी इसलिए किसी भी समय कुछ भी हो सकता था। उम्मीद है हम यहां आइपीएल और टी-20 विश्व कप में सुरक्षित वातावरण बनाएंगे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 12:42 AM (IST)
IPL खेलने पहुंचे विराट कोहली बोले, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम दुबई जल्दी पहुंच गए
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (फोटो ट्विटर पेज)

दुबई, एएनआइ। रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को लगता है कि आगामी महीना आइपीएल और टी-20 विश्व कप को देखते हुए महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट नहीं होने के बाद भारतीय कप्तान कोहली और तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज रविवार देर रात को मैनचेस्टर से दुबई पहुंच गए। दोनों खिलाड़ी छह दिन के क्वारंटाइन में रहेंगे और फिर उसके बाद आरसीबी टीम के बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियम) से जुड़ेंगे। दोनों खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट से दुबई पहुंचे हैं।

आरसीबी ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया जिसमें कोहली ने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम दुबई जल्दी पहुंच गए, लेकिन कोरोना के हालात में चीजें बहुत अनिश्चित थी इसलिए किसी भी समय कुछ भी हो सकता था। उम्मीद है कि हम यहां आइपीएल और टी-20 विश्व कप में सुरक्षित वातावरण बनाएंगे। अब टी-20 की ओर बढ़ते हुए मुझे लगता है कि आरसीबी और भारतीय टीम के लिए यह रोमांचक चरण होने जा रहा है।'

आरसीबी ने आस्ट्रेलिया के एडम जांपा की जगह श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा को टीम में शामिल किया है जबकि डेनियल सैम्स की जगह दुष्मांता चमीरा को जगह दी है। इसके अलावा टिम डेविड को फिन एलेन के स्थान पर शामिल किया है। टीम में शामिल नए खिलाड़ियों को लेकर कोहली ने कहा, 'टीम में शामिल नए खिलाडि़यों में बहुत कौशल है खासकर यूएई के हालात में। पूरी टीम से अभ्यास सत्र में मिलने और इस सत्र को लेकर उत्साहित हूं।'

वहीं, तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज ने वीडियो में कहा, 'कई दिनों के बाद मैं आरसीबी के परिवार से जुड़ा हूं। आइपीएल के लिए बहुत उत्साहित हूं। अंक तालिका में हम अच्छी स्थिति में हैं।'

आइपीएल का 14वां सत्र मई में कोरोना के कारण बीच में रोक दिया गया था और इसकी फिर से शुरुआत 19 सितंबर से दुबई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से होगी। वहीं, आरसीबी के ट्विटर अकाउंट को थोड़ी देर के लिए हैक हो गया था, लेकिन बाद में यह फिर से बहाल हो गया।

chat bot
आपका साथी