विराट ने कहा कि अब इस गेंद से दुनिया भर में होना चाहिए टेस्ट मैच

विराट ने एसजी गेंदों की खराब गुणवत्ता पर नाखुशी जताई, जिनका भारत स्वदेश में उपयोग करता है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 08:34 PM (IST)
विराट ने कहा कि अब इस गेंद से दुनिया भर में होना चाहिए टेस्ट मैच
विराट ने कहा कि अब इस गेंद से दुनिया भर में होना चाहिए टेस्ट मैच

हैदराबाद, प्रेट्र। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट इंग्लैंड में बनी ड्यूक गेंद से खेला जाना चाहिए। उन्होंने एसजी गेंदों की खराब गुणवत्ता पर नाखुशी जताई, जिनका भारत स्वदेश में उपयोग करता है।

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा, 'मेरा मानना है कि ड्यूक की गेंद टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे उपयुक्त है। मैं दुनिया भर में इस गेंद के इस्तेमाल की सिफारिश करूंगा। इसकी सीम कड़ी और सीधी है और इस गेंद में निरंतरता बनी रहती है।'

गेंद के इस्तेमाल को लेकर आइसीसी के कोई विशिष्ट दिशानिर्देश नहीं हैं और हर देश अलग तरह की गेंदों का उपयोग करता है। भारत स्वदेश में बनी 'एसजी' गेंदों का इस्तेमाल करता है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ड्यूक, जबकि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका कूकाबूरा का उपयोग करते हैं। कोहली से पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा था कि वह एसजी की तुलना में कूकाबूरा से गेंदबाजी करते हुए अधिक बेहतर महसूस करते हैं। अश्विन की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने इस स्पिनर का समर्थन किया। कोहली ने कहा, 'मैं पूरी तरह से उनसे सहमत हूं। पांच ओवर में गेंद घिस जाती है, ऐसा हमने पहले कभी नहीं देखा था। पहले जिस गेंद का उपयोग किया जाता था उसकी गुणवत्ता काफी अच्छी थी और मुझे नहीं पता कि अब इसमें गिरावट क्यों आई है। ड्यूक गेंद अब भी अच्छी गुणवत्ता वाली होती है। कूकाबूरा भी अच्छी गुणवत्ता की होती हैं। कूकाबूरा की जो भी सीमाएं (सीम सपाट हो जाना) हैं, लेकिन उसकी गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया जाता है।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी