World Cup 2019: इस भारतीय बल्लेबाज को देखकर श्रीकांत को आती है विव रिचर्ड्स की याद

World Cup 2019 श्रीकांत ने कहा कि सबसे तेज 20 हजार रन बनाकर कोहली ने एक और रिकॉर्ड बेहद आसानी से बना लिया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 08:27 PM (IST)
World Cup 2019: इस भारतीय बल्लेबाज को देखकर श्रीकांत को आती है विव रिचर्ड्स की याद
World Cup 2019: इस भारतीय बल्लेबाज को देखकर श्रीकांत को आती है विव रिचर्ड्स की याद

(क्रिस श्रीकांत का कॉलम)

इस विश्व कप की शुरुआत से पहले एक डर था कि कहीं यह सिर्फ चौके-छक्के तक ही ना सिमट जाए। भले इस प्रारूप में यह जरूरी है, लेकिन दर्शक हमेशा एक रोमांचक मैच देखना चाहते हैं और यह तभी संभव है जब गेंदबाजों की इस खेल में अहमियत बानी रहे।

यह देखना सच में बेहद रोमांचक है कि कुछ तेज गेंदबाज अपनी सुपर स्पीड से पिच पर धूम मचा रहे हैं। पिच के थोड़े से टूटने के बाद स्पिनर भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं। सच मानिए, जब स्पिनरों का दबदबा होता है तो उससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। दो विश्वस्तरीय गेंदबाज पहले से टीम में हैं और एक अपने मौके के इंतजार में है। यह भारतीय टीम बेहद शानदार दिख रही है। जब स्पिनर बीच के ओवरों में विकेट लेते हैं तो अंतिम ओवरों में तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा होता है।

पिछले दो मैचों में भारत ने एक साधारण और एक चुनौतीपूर्ण स्कोर का सफलता से बचाव किया, इसके लिए विराट कोहली और उनकी टीम को इसका पूरा श्रेय जाता है। कप्तान पहले खुद कह चुके हैं कि विश्व कप में 275 रन का पीछा करना आसान नहीं है, खासतौर से अंतिम चरण में। यह दिखाता है को थिंकटैंक ने परिस्थितियों का कितनी अच्छी तरह से अध्ययन किया है।

हम सभी के कोहली की महानता को बयां करने के लिए शब्द खत्म हो चुके हैं। सबसे तेज 20 हजार रन बनाकर कोहली ने एक और रिकॉर्ड बेहद आसानी से बना लिया है। जिस सहजता से वह रन बनाते हैं, वह मुझे विवियन रिच‌र्ड्स की याद दिलाते हैं। उन्हें परिस्थिति और गेंदबाज से कोई फर्क नही पड़ता।

मेरे लिए भारत इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच इस विश्व कप में सबसे अहम मैच है। ऐसी संभावना है कि दोनों नॉकआउट में फिर से आमने-सामने हों। इसलिए मैच से मिलने वाला विश्वास आगे काम आएगा। तमाम बातों के बावजूद इंग्लैंड अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेला है। उनका आत्मविश्वास डिगा हुआ है, जबकि भारत आत्मविश्वास से भरा दिख रहा है। 

chat bot
आपका साथी