लंका फतह से पहले विराट कोहली ने की अपने इस युवा तुर्क की जमकर तारीफ

कोहली का मानना है कि लोगों को इससे मतलब नहीं होना चाहिए कि उनका खिलाड़ी मैदान के बाहर अपना जीवन कैसे जीता है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Thu, 08 Jun 2017 11:57 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jun 2017 03:01 PM (IST)
लंका फतह से पहले विराट कोहली ने की अपने इस युवा तुर्क की जमकर तारीफ
लंका फतह से पहले विराट कोहली ने की अपने इस युवा तुर्क की जमकर तारीफ

लंदन, पीटीआइ। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए धरोहर हैं। कोहली ने कहा कि पांड्या को उन चीजों के आधार पर नहीं परखना चाहिए जो क्रिकेट से संबंधित नहीं हैं। 

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'मैं यही कहूंगा कि हार्दिक जैसा खिलाड़ी ढूंढना काफी मुश्किल है जो 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके और उसकी तरह गेंद को मार सके और वह पारी के बीच में भी बल्लेबाजी कर सकता है। हमने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच 54 गेंद में नाबाद 80 में पांड्या की बल्लेबाजी की हुनर देखा। अगर आप उसे बल्लेबाजी के लिए 16-17 ओवर देते हो जो वह आपके लिए बड़ा स्कोर भी बना सकता है।' 

दूसरी तरफ, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चरित्र मे कैरेबियाई खिलाड़ियों की झलक दिखती है, लेकिन भारतीय कप्तान कोहली का मानना है कि लोगों को इससे मतलब नहीं होना चाहिए कि वह मैदान के बाहर अपना जीवन कैसे जीता है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी