अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने विराट कोहली की कप्तानी पर साधा निशाना

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने विराट कोहली के कप्तान के रूप में व्यवहार पर सवाल उठाए हैं।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 11:20 AM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 11:30 AM (IST)
अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने विराट कोहली की कप्तानी पर साधा निशाना
अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने विराट कोहली की कप्तानी पर साधा निशाना

मेलबर्न, पीटीआइ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में दोनों देशों के खिलाड़ियों और विशेषज्ञों के बीच जुबानी जंग जारी है। इस जंग में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैफ लॉसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है। लॉसन ने कहा कि विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर बेहतर तरीके से व्यवहार करना चाहिए। 

लॉसन ने एक खेल चैनल से कहा, 'विराट लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं। आपको यह बात समझनी चाहिए कि वह लगातार ऐसा कर रहे हैं।"
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में लगातार जुबानी हमलावर हो रहे हैं। लॉसन ने कहा, 'एक लीडर के रूप में, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आप पर काफी जिम्मेदारियां होती हैं, आपको इससे कहीं ज्यादा गंभीरता और जिम्मेदारी दिखानी होगी। यह इस तरह का रवैया है जो कोई खराब व्यवहार करने वाला खिलाड़ी ही करता है।'
लॉसन ने इस बात पर हैरानी जताई कि कोहली को उनके मैदान पर ऐसे व्यवहार के लिए कोई सजा नहीं दी गई। उन्होंने कहा, 'मैं हैरान हूं कि उनकी रिपोर्ट नहीं की गई।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मालूम हो कि कोहली की स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैक्सवेल और वॉर्नर जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ जुबानी या इशारों में बहस हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी