विराट की हो रही है आलोचना पर उनके सपोर्ट में आया ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कही ये बड़ी बात

तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम किस कांबिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है ये देखना दिलचस्प होगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 22 Dec 2018 05:55 PM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2018 05:55 PM (IST)
विराट की हो रही है आलोचना पर उनके सपोर्ट में आया ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कही ये बड़ी बात
विराट की हो रही है आलोचना पर उनके सपोर्ट में आया ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कही ये बड़ी बात

 नई दिल्ली, जेएनएन। मैदान पर विराट की आक्रामकता को लेकर बेशक इन दिनों उनकी आलोचना हो रही है लेकिन कंगारू टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने विराट का बचाव करते हुए कहा कि उनसे भारतीय टीम को एनर्जी मिलती है। हॉग ने कहा कि विराट इस भारतीय टीम की ताकत हैं। वो स्पष्ट तौर पर उनके लीडर हैं और टीम में जान भरते रहते हैं। आप देख सकते हैं कि मैदान पर वो ताकत से भरपूर नजर आते हैं और वो चाहते हैं कि टीम के अन्य खिलाड़ी भी ऐसे ही हों। वो आगे आकर टीम को लीड करते हैं और अपने साथी खिलाड़ियों को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं। 

विराट की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए हॉग ने कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर विराट दूसरों से काफी अलग हैं। पर्थ टेस्ट मैच में सिर्फ उस्मान ख्वाजा ही उनके थोड़े से पास आ पाए। ख्वाजा ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में बेहतरीन मानसिक संतुलन के साथ बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं आ पाया। विराट बाउंड्री लगाते हैं, स्ट्राइक रोटेट करते हैं और खेल को अपने दम पर बदलने की ताकत रखते हैं। 

हॉग ने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाने के लिए भारतीय टीम को सही कांबिनेशन के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत है। उन्होँंने कहा कि दोनों टीमों को अगले टेस्ट मैच के लिए टीम में पेस बॉलर ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि अगले दो टेस्ट मैचों में दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी। पिछले दो टेस्ट मैचों में काफी संघर्ष देखने को मिला। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मेलबर्न में भारतीय टीम किस तालमेल के साथ मैदान पर उतरती है। 

हॉग ने भारतीय तेज गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले दोनों टेस्ट में जिस तरह से टीम के तेज गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया इससे भारतीय टीम को गर्व करना चाहिए। उन्होंने पहला टेस्ट मैच जीता और काफी आक्रामक थे। इस वक्त कंगारू टीम भारत के मुकाबले कमजोर है और टीम इंडिया के पास टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका है। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी