डेविड वार्नर ने चुने तीन बल्लेबाज, स्मिथ, विलियमसन के साथ एक भारतीय भी शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के दो धुरंधर डेविड वार्नर और मौजूदा कप्तान केन विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर बात की।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 10:36 PM (IST)
डेविड वार्नर ने चुने तीन बल्लेबाज, स्मिथ, विलियमसन के साथ एक भारतीय भी शामिल
डेविड वार्नर ने चुने तीन बल्लेबाज, स्मिथ, विलियमसन के साथ एक भारतीय भी शामिल

नई दिल्ली, जेएनएन। एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया की रफ्तार पर लगाम लगा दी है और क्रिकेट पूरी तरह से बंद है। दूसरी तरफ क्रिकेटर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर मजेदार बातों कर उनका मनोरंजन कर रहे हैं। फैंस को इन चैट के जरिए कई मजेदार बातें जानने को मिल रही हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के दो धुरंधर डेविड वार्नर और मौजूदा कप्तान केन विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर बात की।

वार्नर ने लाइव सेशन के दौरान विलियमसन से पूछा की उनके क्या लगता है इस वक्त दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कौन है। न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि जवाब काफी मुश्किल है और भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ उनके आरसीबी के जोड़ीदार एबी डिविलियर्स का नाम लिया।

कोहली और एबी शानदार

"किसी एक का नाम लेना काफी मुश्किल है। एबी जैसे खिलाड़ी, हां मुझे पता है वो अब सिर्फ फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलते हैं लेकिन जिनके अंदर बल्लेबाजी बसती है उसमें वो हमेशा ही सबसे आगे होंगे। वो हमारे समय के एक बहुत ही खास बल्लेबाज हैं लेकिन बहुत सारे और भी अच्छे खिलाड़ी हैं।" 

"कोहली सभी फॉर्मेट में उनके अंदर हावी होकर खेलने की भूख है। उनको खेलते देखना बहुत ही कमाल लगता है और उनके खिलाफ खेलना भी वहीं सीखने को काफी कुछ मिलता है। उन्होंने स्तर काफी उंचा उठा दिया है।"

तीन बल्लेबाजों सबसे बेहतरीन

इस पर वार्नर ने तीन बल्लेबाजों को चुना विलियमसन का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, "मैं आप स्टीव स्मिथ और विराट को पूरी जिंदगी बल्लेबाजी करते देख सकता हूं।" 

chat bot
आपका साथी