इस भारतीय आलराउंडर ने बताया अपना दर्द, कहा- हार्दिक पांड्या की वजह से टीम से बाहर हो गया

भारतीय आलराउंडर ने कहा कि मैं हमेशा मौके की तलाश में रहता हूं और अगर मैं भारत की तरफ से नहीं खेल रहा तो मेरे पास आइपीएल और अपनी घरेलू टीम के लिए खेलने का मौका है। मैं बस प्रॉसेस को फालो करना चाहता हूं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 24 Nov 2022 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 24 Nov 2022 06:47 PM (IST)
इस भारतीय आलराउंडर ने बताया अपना दर्द, कहा- हार्दिक पांड्या की वजह से टीम से बाहर हो गया
हार्दिक पांड्या अपने साथी खिलाड़ियों के साथ (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। 27 साल के वेंकटेश अय्यर एक बेहतरीन आलराउंडर हैं, लेकिन भारतीय टीम के लिए वो अब तक ज्यादा मैच नहीं खेल पाए हैं। वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया के लिए महज कुछ मैच खेलने का मौका मिला और उन्हें भारतीय टीम से क्यों ड्राप कर दिया गया था इसके बारे में उन्होंने खुलकर बताया। वेंकटेश अय्यर के मुताबिक, जब हार्दिक पांड्या टीम में आ गए और अच्छा प्रदर्शन करने लगे इसके बाद उन्हें ड्राप कर दिया गया। 

वेंकटेश अय्यर ने आइपीएल के पिछले सीजन यानी साल 2021 में जबरदस्त आलराउंड प्रदर्शन किया था। इसकी वजह से ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी। साल 2021 में आइपीएल में उन्होंने 10 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 370 रन बनाए थे, इसके साथ ही उनकी गेंदबाजी भी अच्छी रही थी। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में चुना गया और कुछ मैच खेलने का मौका भी मिला, लेकिन उनका प्रदर्शन ऐसा नहीं था, जो प्रभावित करने के लायक हो। लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें टीम से ड्राप किया गया, लेकिन वेंकटेश का मानना है कि हार्दिक पांड्या उनसे बेहतर प्रदर्शन करने लगे थे और वो बाहर कर दिए गए। 

वेंकटेश अय्यर ने क्रिकेट NEXT से बात करते हुए कहा कि अपने देश के लिए कौन लंबे वक्त तक नहीं खेलना चाहता है, लेकिन हार्दिक भाई आ गए और उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वर्ल्ड कप के लिए हर टीम चाहती है कि उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हों और मैं भी उस टीम का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन टीम में चयन किया जाना मेरे हाथ की बात नहीं थी। 

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा मौके की तलाश में रहता हूं और अगर मैं भारत की तरफ से नहीं खेल रहा तो मेरे पास आइपीएल और अपनी घरेलू टीम के लिए खेलने का मौका है। मैं बस प्रॉसेस को फालो करना चाहता हूं और सेलेक्शन के बारे में नहीं सोचता। अब मैं सिर्फ अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा और बाकी की बातों के बारे में नहीं सोचूंगा। आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए 2 वनडे मैचों में 24 रन बनाए हैं और एक भी विकेट नहीं लिया है, जबकि 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं।

chat bot
आपका साथी