भारतीय टीम की वजह से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को न्यूजीलैंड से मांगनी पड़ी माफी

ICC टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले हर कोई भारतीय टीम को जीत की दावेदार बता रहा था। उनमें से एक ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन भी थे लेकिन अब उन्होंने अपने इन शब्दों के लिए माफी मांगी है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 02:11 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 02:11 PM (IST)
भारतीय टीम की वजह से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को न्यूजीलैंड से मांगनी पड़ी माफी
टिम पेन ने भारत को WTC का दावेदार बताया था।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने न्यूजीलैंड से यह भविष्यवाणी करने के लिए माफी मांगी है कि भारत उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हरा देगा। पेन ने कहा था कि भारत 'अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब कहीं भी खेलने पर बहुत आराम से खिताब जीत जाएगा', लेकिन जब न्यूजीलैंड की टीम को टेस्ट क्रिकेट के विश्व चैंपियंस का ताज पहनाया गया और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उनकी टिप्पणियों पर हड़कंप मचा दिया तो उन्हें अपने शब्दों को वापस लेना पड़ा।

टिम पेन ने न्यूजटॉक जेडबी से बात करते हुए कहा, "हम सब कुछ गलत करते हैं। मैंने कीवी प्रशंसकों को थोड़ा दुख पहुंचाया तो मैंने सोचा कि मैं ऑन एयर आऊंगा और कुछ विनम्रता दिखाते हुए माफी मांगूगा। मुझे लगा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शानदार खेले। जिस तरह से वे इसके बारे में जाते हैं, यह देखना हमेशा खुशी की बात होती है। इतने छोटे राष्ट्र के लिए - मैं तस्मानिया से हूं जो स्पष्ट रूप से हमारा सबसे छोटा संसाधन राज्य है और हम अपने वजन से ऊपर पंच करते हैं - इसलिए मैं निश्चित रूप से एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर कीवी का सम्मान करता हूं।"

अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर उद्घाटन विश्व टेस्ट चैंपियन बनने में सफलता हासिल की। कीवी टीम ने भारत को दो पारियों में 217 और 170 रन पर ढेर कर दिया था। काइल जैमीसन ने पहली पारी में गेंद के साथ अभिनय किया और अपने आठ टेस्ट में से पांचवें टेस्ट में फाइव विकेट हॉल प्राप्त किया। वहीं, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट ने दूसरी पारी में सात भारतीय विकेट साझा किए।

कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन ने इसलिए भी भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का दावेदार बताया था, क्योंकि भारत ने बिना विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया था। यही वजह थी कि उन्होंने भारत को WTC फाइनल जीतने का दावेदार बताया था, लेकिन नतीजा इसके विपरीत निकला। 

chat bot
आपका साथी