विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन को लेकर दिया बयान, बताया क्या होगा भारत का प्लान

कोहली ने आइसीसी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एक यादगार प्रतियोगिता में न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना बहुत अच्छा था। सिर्फ फाइनल ही नहीं हमने चैंपियनशिप के पहले संस्करण के दौरान खिलाड़ियों का दृढ़ संकल्प देखा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 02:39 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 02:39 PM (IST)
विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन को लेकर दिया बयान, बताया क्या होगा भारत का प्लान
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। आइसीसी ने बुधवार को बताया कि टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन में अंक प्रणाली किस तरह की होगी और शेड्यूल क्या होगा। आइसीसी की नई साइकिल के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि, टीम इंडिया इसमें अपने क्रिकेट फैंस को ज्यादा से ज्यादा खुशी देने की कोशिश करेगी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मैच में भारत को हार मिली थी और उसे उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। 

अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आइसीसी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, एक यादगार प्रतियोगिता में न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना बहुत अच्छा था। सिर्फ फाइनल ही नहीं, हमने चैंपियनशिप के पहले संस्करण के दौरान खिलाड़ियों का दृढ़ संकल्प देखा। यही नहीं क्रिकेट प्रेमियों को भी देखकर हमें बहुत अच्छा लगा और मुझे यकीन है कि वे सभी दूसरे संस्करण का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। भारत की नए चक्र की पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में होगी, जहां वे अगले महीने से शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैच खेलेंगे। कोहली ने कहा कि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होने वाले अगले चक्र के लिए हम नई ऊर्जा के साथ फिर से संगठित होंगे, उम्मीद है कि अपने क्रिकेट फैंस को खुश करने के लिए हम उन्हें काफी कुछ देंगे। टीम इंडिया एक बार फिर से नई एनर्जी के साथ रीग्रुप होगी और अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेगी। 

आपको बता दें कि, इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार गई थी और पहले आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि, हम पिछली बार के फाइनलिस्ट के खिलाफ आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में अपना अभियान शुरू करेंगे जो सीधे तौर पर एक दिलचस्प चुनौती है। भारत एक बेहतरीन ऑलराउंड टीम है और अपने घरेलू हालात में उन्हें टेस्ट करना काफी अच्छा होगा। हम आखिरी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए और इस बार बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जिसमें हम सभी उत्कृष्टता हासिल करना चाहते हैं और प्रत्येक मैच के लिए अंक दांव पर है तो ऐसे में हर किसी को हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

chat bot
आपका साथी