एशिया कप 2018 का खिताब जीत सकती है टीम इंडिया : तनवीर अफजल

एशिया कप में हांगकांग को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए रखा गया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 05:22 PM (IST)
एशिया कप 2018 का खिताब जीत सकती है टीम इंडिया : तनवीर अफजल
एशिया कप 2018 का खिताब जीत सकती है टीम इंडिया : तनवीर अफजल

नई दिल्ली, जेएनएन। हांगकांग ने यूएई को हराकर एशिया कप 2018 के लिए क्वालीफाई कर लिया। हांगकांग के ग्रुप में भारत व पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमें हैं। ऐसे में इस टीम के लिए आगे की राह आसान नहीं है। हांगकांग के ऑलराउंडर तनवीर अफजल का कहना है कि ये हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है।

तनवीर ने कहा कि हमारे लिए सबसे पहला लक्ष्य ये है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम अच्छा प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा साबित करें। इस वक्त पूरी दुनिया में कई अंतरराष्ट्रीय लीग टूर्नामेंट्स खेले जा रहे हैं। ये हमारे देश के बेस्ट खिलाड़यों के लिए खुद को साबित करने का बेस्ट मौका है। एशिया कप क्वालीफायर्स मुकाबलों में तनवीर ने 15,5,10 रन बनाए थे और कुल तीन विकेट लिए थे। 

तनवीर ने कहा कि यूएई का कंडीशन भारत व पाकिस्तान दोनों देशों के खिलाड़ियों को काफी सूट करेगा। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम उनकी फेवरेट है और वो एशिया कप को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। पाकिस्तान और भारत दोनों ही मजबूत टीमें हैं और दोनों के स्पिनर्स को यहां का कंडीशन काफी फायदा पहुंचाने वाला साबित हो सकता है। पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में ट्राई सीरीज जीती थी और वो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 भी जीत चुके हैं। ये टीम इस वक्त फॉर्म में है वहीं भारत किसी भी कंडीशन में एक अच्छी टीम है। भारत के पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं। मेरे लिए भारत ये खिताब जीत सकती है लेकिन कब किसका दिन हो ये नहीं कहा जा सकता। 

तनवीर ने कहा कि विराट की गैरमौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजी पर असर जरूर पड़ेगा क्योंकि वो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। अगर वो एशिया कप में खेलते तो हमें काफी कुछ सीखने को मिलता। हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जो विराट के खिलाफ खेलकर गर्व महसूस करते। हांगकांग एशिया कप में अपना पहला ग्रुप मैच पाकिस्तान के खिलाफ 16 सितंबर को जबकि भारत के खिलाफ 18 सितंबर को खेलेगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी