T20 World Cup 2022: पीसीबी चीफ रमीज राजा ने भारत पर कसा तंज, कहा- 'बिलियन डॉलर वाली टीम रह गई पीछे'

सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने टीम इंडिया पर तंज कसा है। रमीज राजा ने कहा लोगों ने खुद ही टीम (पाकिस्तान टीम) पर संदेह किया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 11 Nov 2022 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 12 Nov 2022 08:17 AM (IST)
T20 World Cup 2022: पीसीबी चीफ रमीज राजा ने भारत पर कसा तंज, कहा-  'बिलियन डॉलर वाली टीम रह गई पीछे'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है। यह मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने खेले गए पहले लीग मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दी थी। लीग मैचों में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सुपर-12 मुकाबले में भारत को सिर्फ साउथ अफ्रीका के हाथों हार सामना करना पड़ा था।

लोगों ने पाकिस्तान टीम पर संदेह किया: रमीज राजा 

हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने टीम इंडिया पर तंज कसा है। रमीज ने कहा, 'हम अपने आप को शक करते रहते हैं। आप देखे वर्ल्ड क्रिकेट कितने पेचे रह गई है और पाकिस्तान कितना अब निकला है।

 रमीज राजा ने आगे कहा, 'आप देखे, आईएसएस वर्ल्ड कप में नजर आया कि बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री वाली टीमें पीछे रह गई हैं और हम जो हैं वो ऊपर निकल गए हैं। इस बात का आप आनंद लें और सम्मान भी करें। इसी टीम में से पिछले महीनों में तीन प्लेयर्स आईसीसी के बेस्ट प्लेयर घोषित हुए थे।'

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मिला किस्मत का साथ  

बता दें कि इस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर काफी दिलचस्प रहा है। भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा था। समीकरण और किस्मत के सहारे पाकिस्तान टीम ने सेमीफाइनल क्वालीफाई कर लिया। इसके बाद बाबर ब्रिगेड ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दे दी।

गौरतलब हो कि पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 19.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और फाइनल में अपनी जगह बनाई।

यह भी पढ़ेंMelbourne Weather Report: T20 WC फाइनल में अगर बारिश बनी विलेन, तो कौन होगा विनर...

chat bot
आपका साथी