पूर्व क्रिकेटर से भारतीय खिलाड़ी तक कर रहे इस पाकिस्तानी बल्लेबाजी की तारीफ, ऐसा क्या कर दिया जानिए

T20 World Cup 2021 न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जिताने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेल ही पलट दिया। आसिफ की इस दमदार बल्लेबाजी को देख भारतीय दिग्गज बेहद प्रभावित हुए। हरभजन सिंह और वीवीएल लक्ष्मण ने उनकी तारीफ की है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 01:51 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 03:02 PM (IST)
पूर्व क्रिकेटर से भारतीय खिलाड़ी तक कर रहे इस पाकिस्तानी बल्लेबाजी की तारीफ, ऐसा क्या कर दिया जानिए
पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइसीसी टी20 विश्व कप के लगातार दूसरे मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली ने धमाका किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जिताने वाले इस बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेल ही पलट दिया। आसिफ की इस दमदार बल्लेबाजी को देख भारतीय दिग्गज बेहद प्रभावित हुए। हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्यण से लेकर आकाश चोपड़ा तक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

आसिफ ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 7 गेंद पर 25 रन की तूफानी पारी खेली। इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने एक ही ओवर में चार छक्के लगाए और मैच पाकिस्तान के हक में कर दिया। 12 गेंद पर टीम को 24 रन की जरूरत थी लेकिन मैच आसिफ ने 4 छक्के जमाकर 6 गेंद पर ही खत्म कर दिया। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया।

Asif Ali showed lot of confidence by refusing single on the last ball and finishing it in style by hitting those four big 6 in the next over .. clean and powerful hitter 👍 #AFGvPAK #T20WorldCup @StarSportsIndia

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 29, 2021

हरभजन सिंह ने लिखा, आसिफ अली ने काफी आत्मविश्वास दिखाया और एक रन लेने से मना किया। आखिर में चार बड़े छक्के लगाते हुए मैच तो स्टाइल से खत्म किया। साफ सुधरी और दमदार हिटिंग।

The Pakistan juggernaut rolls on. They faltered towards the end of both innings, but Asif Ali again pulled the fat out of the fire. Valiant Afghanistan gave it their all, it just wasn't enough. What entertainment for the fans!#AFGvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/HgQYb2U6k4— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 29, 2021

वीवीएल ने लिखा, पाकिस्तान की कमजोरी एक बार फिर उभरकर सामने आई। लगातार दूसरे मैच में जल्दी जल्दी विकेट गंवाया लेकिन आसिफ ने आकर दोनों ही मैच में टीम को बचा दिया। कितना शानदार मनोरंजन रहा आसिफ द्वारा।

As-If #Pak didn’t have the firepower in the lower middle-order. Now, twice in two games by Asif Ali. He’s a real deal. And #Pakistan is the team to beat in this #T20WorldCup Complete team.

— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 29, 2021

आकाश ने लिखा, जैसा कि पाकिस्तान के पास नीचले क्रम में कोई दमदार शाट लगाने वाला बल्लेबाज नही था। पिछले दो मुकाबले में दो बार आसिफ ने यह करके दिखाया। यह असली खेल है अब पाकिस्तान की टीम को इस विश्व कप में हराना सही में कमाल होगा।

That’s exceptional finishing skills from Asif Ali! Some player that.. 👏🏼👏🏼👏🏼— Jaydev Unadkat (@JUnadkat) October 29, 2021

ऐसे मैच को खत्म करने क्षमता वाकई बेहद कमाल की है। आसिफ में वाकई काबिलियत है।  

chat bot
आपका साथी