टॉप परफॉर्मर को लेकर गावस्कर ने विजडन को लताड़ा, बोले- रोहित शर्मा क्या सो नहीं पाएंगे?

टॉप परफॉर्मर को लेकर सुनील गावस्कर ने विजडन पत्रिका को लताड़ा है और कहा है क्या तुम्हारी लिस्ट से बाहर होने के बाद क्या रोहित शर्मा सो नहीं पाएंगे?

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 03:04 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 03:04 PM (IST)
टॉप परफॉर्मर को लेकर गावस्कर ने विजडन को लताड़ा, बोले- रोहित शर्मा क्या सो नहीं पाएंगे?
टॉप परफॉर्मर को लेकर गावस्कर ने विजडन को लताड़ा, बोले- रोहित शर्मा क्या सो नहीं पाएंगे?

नई दिल्ली, जेएनएन। वर्ल्ड कप 2019 में तमाम ऐसे पल थे जो हमेशा याद रखे जाएंगे। राउंड-रोबिन फॉर्मेट में हुए इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी और प्लेयर ऑफ द सीरीज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन रहे थे। हालांकि, इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्रभावित भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने किया, जिन्होंने टूर्नामेंट 5 शतक ठोककर विश्व रिकॉर्ड बनाया। बावजूद इसके विजडन ने हिटमैन को अपनी साल की टॉप 5 परफॉर्मर की लिस्ट में शामिल नहीं किया था। इसी वजह से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विजडन पत्रिका को लताड़ा है।

विजडन के 2019 के टॉप 5 परफॉर्मर में नहीं चुने जाने पर सुनील गावस्कर ने मिड-डे में छपे अपने कॉलम में कहा है कि रोहित शर्मा को भले ही इससे निराशा हाथ लगी हो, लेकिन एक शख्स है जो चिंतित नहीं है। गावस्कर ने कहा है कि अब ये पत्रिका पक्षपाती विचारों के लिए और अंग्रेजी धरती पर प्रदर्शनों को वरीयता देने के लिए सही नहीं रही।

गावस्कर ने लिखा है, "एक तर्क हो सकता है कि स्टीव स्मिथ को पहले साल में क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। यह एक बार फिर इस बात की पुष्टि करता है कि दूसरे सर्वश्रेष्ठ या फिर निचले प्रदर्शन को जगह मिलती है। यह भी याद रखें कि एक खिलाड़ी को हजारों रन और सैकड़ों विकेट मिल सकते हैं, लेकिन अगर इंग्लैंड में ऐसा नहीं हुआ है, तब भी वह पांच की सूची में नहीं होगा, क्योंकि इंग्लैंड में केवल प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाता है।"

गावस्कर ने लिखा है, "सबसे पहले, एक बात स्पष्ट कर दूं: रोहित लिस्ट में नहीं आने से नींद नहीं खो रहा है। भारतीय टीम और वे सभी देश की जीत के लिए चिंतित होते हैं, क्योंकि वे देश के लिए खेल रहे होते हैं। अपने प्रयासों की सराहना उन्हें टीम के सदस्यों से मिलनी चाहिए। यह सबसे मधुर प्रशंसा है जिस हर कोई क्रिकेटर चाहता है। इसलिए, रोहित के लिए यह कोई गलती नहीं है। वह जानते हैं कि उन्होंने विश्व कप की अपनी खोज में भारतीय टीम को अपना सब कुछ दिया था।"

माना जा रहा था कि अगर भारतीय टीम विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत जाती तो फिर विश्व कप की ट्रॉफी भी भारतीय कप्तान विराट कोहली उठाते, लेकिन करीबी हार और टॉप ऑर्डर फ्लॉप होने की वजह से सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस वर्ल्ड कप में रोहित ने 5 शतक जड़े थे, जबकि उन्होंने सचिन तेंदुलकर की वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक ठोकने की बराबरी की थी, जिन्होंने 6 शतक जड़े थे।

chat bot
आपका साथी