आखिर क्यों गावस्कर ने इस टेस्ट सीरीज के लिए विराट से ज्यादा अहम ओपनर्स को बताया

टीम के ओपनर्स के जल्द आउट होने पर विराट पर काफी दबाव आ जाता है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 03:31 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 06:27 AM (IST)
आखिर क्यों गावस्कर ने इस टेस्ट सीरीज के लिए विराट से ज्यादा अहम ओपनर्स को बताया
आखिर क्यों गावस्कर ने इस टेस्ट सीरीज के लिए विराट से ज्यादा अहम ओपनर्स को बताया

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं लेकिन उनसे भी ज्यादा अहम हैं टीम को ओपनर बल्लेबाज। उन्होंने कहा भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए विराट से ज्यादा अहम भूमिका निभाएंगे। अगर ओपनर्स फेल हो जाते हैं तो विराट पर अच्छे प्रदर्शन का ज्यादा दबाव होगा। अगर भारतीय ओपनर बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत दे पाते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए विराट को रोकना कठिन होगा। 

गावस्कर ने कहा कि टीम के ओपनर बल्लेबाज ज्यादा अहम हैं। हां अगर ओपनर फेल होते हैं तो विराट परिस्थिति को संभाल लेंगे लेकिन वो टीम को अच्छी शुरुआत दे देते हैं तो विराट विरोधी टीम पर हावी हो सकते हैं। एडिलेड टेस्ट मैच में विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। सिर्फ पुजारा ने ही शानदार 123 रन की पारी खेली। बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और भारतीय टीम पहली पारी में 250 पर ही सिमट गई। विराट कोहली खुद सिर्फ तीन रन बनाकर तेज गेंदबाज पैट कमिंस का शिकार बने। 

वहीं खेल के दूसरे दिन कंगारू टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं और वो पहली पारी के आधार पर भारत से 59 रन पीछे हैं। फिलहाल मैच में भारत की पकड़ मजबूत लग रही है जिसे जारी रखना जरूरी है। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी