गावस्कर ने रमीज राजा को दिया दो टूक जवाब, कहा- संभव नहीं है भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज

Gavaskar says India Pakistan cricket series is not possible गावस्कर ने कहा कि लाहौर में बर्फबारी हो सकती है लेकिन भारत-पाकिस्तान सीरीज संभव नहीं है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 14 Apr 2020 04:41 PM (IST) Updated:Tue, 14 Apr 2020 04:41 PM (IST)
गावस्कर ने रमीज राजा को दिया दो टूक जवाब, कहा- संभव नहीं है भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज
गावस्कर ने रमीज राजा को दिया दो टूक जवाब, कहा- संभव नहीं है भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह के राजनीतिक संबंध हैं उसमें दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज आयोजित हो ऐसा लगता तो नहीं है। अगर ऐसा कुछ होना होता तो हो चुका होता, लेकिन सबकुछ जानने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या फिर पाकिस्तान के क्रिकेटर हमेशा इसे लेकर कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं। पाकिस्तान का हर दूसरा क्रिकेटर भारत-पाकिस्तान सीरीज पर बात करते खुद को सबकी नजरों में लाने की कोशिश करता रहता है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर से दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर सवाल पूछे। 

दरअसल रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सुनील गावस्कर के साथ बातचीत की और उनसे दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर सवाल पूछे। इस पर सुनील गावस्कर ने एक लाइन में जवाब देते हुए कहा कि शायद लाहौर में बर्फबारी हो जाए, लेकिन मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होना संभव नहीं है। रमीज राजा ने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज हो तो इससे सबको फायदा हो सकता है, लेकिन गावस्कर ने साफ तौर पर कहा कि ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों देश आइसीसी टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकते हैं, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज फिलहाल संभव नहीं है। 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शोएब अख्तर ने भी भारत व पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वडे सीरीज के आयोजन की बात की थी, लेकिन उन्हें कपिल देव और राजीव शुक्ला ने सिरे से नकार दिया। हालांकि शोएब ने कहा कि कपिल भाई ने उनकी बात को गलत तरीके से ले लिया है। बाद में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने शोएब की बात को सही ठहराया था और कहा था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। 

chat bot
आपका साथी