विराट कोहली से हुई स्टीव स्मिथ की तुलना, कोच जस्टिन लैंगर ने कही ये बातें

इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में स्मिथ के शतक के बाद लैंगर ने उन्हें कोहली की बराबरी का बल्लेबाज बताया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 08:32 PM (IST)
विराट कोहली से हुई स्टीव स्मिथ की तुलना, कोच जस्टिन लैंगर ने कही ये बातें
विराट कोहली से हुई स्टीव स्मिथ की तुलना, कोच जस्टिन लैंगर ने कही ये बातें

बर्मिंघम, एएफपी। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि स्टीव स्मिथ भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरह ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में स्मिथ के शतक के बाद लैंगर ने उन्हें कोहली की बराबरी का बल्लेबाज बताया।

लैंगर ने कहा कि स्मिथ को श्रेय जाता है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्पिनर के रूप में की और फिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने। ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि जब वह (स्मिथ) पहली बार आए तो लेग स्पिनर थे। हमें नहीं लगता था कि वह टीम में जगह बना पाएंगे। इसके बाद वह चले गए और फैसला किया कि वह लेग स्पिनर नहीं बनना चाहते, बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना चाहते हैं।

लैंगर ने कहा कि इसके बाद उन्होंने स्वयं को बदला और वह विराट के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उन्हें इसका पूरा श्रेय जाता है। कोच ने कहा कि मैंने पिछले सत्र में कहा था कि मैंने जिन्हें देखा उसमें कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन ये (स्मिथ की पारियां) किसी और स्तर की थीं। बायें हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज लैंगर ने स्मिथ को टीम के लिए समस्या का समाधान करने वाला बताया जिन्हें घंटों बल्लेबाजी करना पसंद है। लैंगर ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की भी तारीफ की जिन्होंने दूसरी पारी में 49 रन पर छह विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ ने एशेज के जरिए टेस्ट क्रिकेट में 16 महीने बाद वापसी की और पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाया। स्मिथ ने पहली पारी में 144 रन जबकि दूसरी पारी में 142 रन की पारी खेली। उनकी इन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 251 रन से बड़ी जीत मिली। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी