पुणे को कोच फ्लेमिंग ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई, कहा- हमने अहम मौके पर गवांए विकेट

पुणे के कोच फ्लेमिंग ने टीम की जमकर प्रशंसा की।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 07:51 PM (IST)
पुणे को कोच फ्लेमिंग ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई, कहा- हमने अहम मौके पर गवांए विकेट
पुणे को कोच फ्लेमिंग ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई, कहा- हमने अहम मौके पर गवांए विकेट

 हैदराबाद। आइपीएल-10 में उपविजेता रही राइजिंग पुणे सुपरजाइंट टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम के प्रदर्शन को जमकर सराहा और कहा कि इस टीम ने प्रतियोगिता का शानदार अंत किया। आपको बता दें कि पुणे को मुंबई ने एक रन से हराकर आइपीएल 10 का खिताब जीता था। 

पिछले आइपीएल में पुणे सातवें नंबर पर रही थी और इस टीम के लिए इस बार का नतीजा काफी अच्छा रहा। फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान स्टीव स्मिथ अंतिम ओवरों में जीत दिलान के काफी करीब पहुंचे और कहानी इससे अलग हो सकती थी लेकिन क्रिकेट में कुछ नहीं कहा जा सकता। इस मैच में रन आसानी से नहीं बन रहे थे और काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हमें पता था कि हमारे लिए ये मुश्किल होने वाला है। मुंबई का आक्रमण विश्व स्तरीय था। हमने अहम समय पर विकेट गंवाए। वो टिके रहे और हमपर दबाव बनाया। ये एक शानदार फाइनल मुकाबला था। 

फ्लेमिंग ने कहा कि अजिंक्य रहाणे और कप्तान स्टीव स्मिथ ने अच्छी साझेदारी की लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम बड़ी साझेदारियां करने में नाकाम रही। फ्लेमिंग ने पुणे टीम में अनुभवी महेंद्र सिंह धौनी की भूमिका की तारीफ की। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी