खुल गया राज, नेहरा ने इस वजह से दो साल पहले ही ले लिया संन्यास

नेहरा ने बताया है कि उन्होंने क्यों संन्यास लेने का फैसला किया...

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 13 Oct 2017 10:30 AM (IST) Updated:Fri, 13 Oct 2017 04:23 PM (IST)
खुल गया राज, नेहरा ने इस वजह से दो साल पहले ही ले लिया संन्यास
खुल गया राज, नेहरा ने इस वजह से दो साल पहले ही ले लिया संन्यास

हैदराबाद, पीटीआइ। भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। नेहरा ने कहा है कि वह ऐसे समय में संन्यास लेना चाहते थे कि जब लोग उनसे पूछें कि अभी क्यों ले लिया। 

अपने पूरे करियर में चोटों से घिरे रहने वाले भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने अपने घरेलू मैदान दिल्ली में होने वाल टी-20 मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। नेहरा ने कहा कि ऐसे में संन्यास लेना अच्छा लगता है जब लोग 'क्यों नहीं' से ज्यादा 'क्यों' सवाल पूछते हैं।

यानी, नेहरा लोगों को उलझन में डालकर जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह आराम से एक-दो साल और क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने इसी समय को अपने रिटायटरमेंट के लिए सही माना।  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर 38 वर्षीय नेहरा ने कहा, 'मैंने टीम प्रबंधन और चयन समिति के प्रमुख से बात की है। मेरे लिए घरेलू दर्शकों के सामने खेल को अलविदा कहने से बढ़कर कुछ नहीं होगा। उसी मैदान पर 20 साल पहले मैंने अपना पहला रणजी मैच खेला था। मैं हमेशा कामयाबी के साथ संन्यास लेना चाहता था। मुझे लगता है कि यह सही समय है और मेरे फैसले का स्वागत किया गया है।'

उपलब्ध हूं तो बनती है जगह

नेहरा ने कहा, 'मैंने कप्तान (विराट कोहली) और कोच (रवि शास्त्री) को इस बारे में जानकारी दे दी है। यदि मैं उपलब्ध हूं तो मेरी अंतिम एकादश में जगह बनती है। यदि आप देखें तो मैंने पिछले दो वर्षो में सभी टी-20 मैच खेले हैं।'

सोच समझकर लिया फैसला 

नेहरा ने कहा, 'भुवनेश्वर जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। बुमराह और मैं पहले खेल रहे थे, लेकिन अब भुवी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा अगले पांच-छह महीने तक कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं होना है। इसलिए मुझे यह समय सही लगा।'

क्यों नहीं से ज्यादा क्यों अहम

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह अहम है कि ड्रेसिंग रूम में लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। अब वे सभी कह रहे हैं कि मैं एक-डेढ साल और खेल सकता था। मेरा हमेशा यह मानना रहा है कि ऐसे समय में संन्यास लेना चाहिए जब लोग संन्यास क्यों नहीं ले रहा है से ज्यादा यह कहें कि यार अभी क्यों ले लिया। मैं शिखर पर रहते हुए संन्यास लेना चाहता था।'

आइपीएल में भी नहीं खेलेंगे

नेहरा ने पुष्टि की है कि वह आइपीएल के आगामी सीजन में भी नहीं खेलेंगे। आपको बता दें कि नेहरा ने 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी