मुझे भरोसा है नेपाल की टीम भी जल्दी टॉप टीमों को कड़ी टक्कर देगी- लामिछाने

संदीप लामिछाने को विश्वास है कि नेपाल की टीम बहुत ही जल्दी टॉप टीमों के साथ खेलेगी और उनको टक्कर देगी।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 01:47 AM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 01:47 AM (IST)
मुझे भरोसा है नेपाल की टीम भी जल्दी टॉप टीमों को कड़ी टक्कर देगी- लामिछाने
मुझे भरोसा है नेपाल की टीम भी जल्दी टॉप टीमों को कड़ी टक्कर देगी- लामिछाने

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर संदीप लामिछाने के हुनर से सभी वाकिफ हैं। नेपाल के इस लेग स्पिनर ने अपनी फिरकी से इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग पहचान बनाई है। टूर्नामेंट में खेलने वाले वो नेपाल के एक मात्र खिलाड़ी हैं। उनका मानना है कि उनकी नेशनल टीम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएगी और टॉप टीमों के साथ मुकाबला करेगी।

संदीप ने कहा, "मैं नेपाल के हर एक खिलाड़ी में वो भूख देख सकता हूं। मैं जानता हूं अब हम सभी को बड़ी की चाहत है और नेपाल को ऐसी जगह पहुंचाना चाहते हैं जहां हम सभी ऐसे खेल सकें जैसे भारत खेलता है। मुझे भरोसा है कि जल्दी ही हम यह काम कर सकते हैं। सबसे अहम चीज है सीखते रहना और कड़ी मेहनत करते जाना।"

संदीप ने दो साल पहले आईपीएल में डेब्यू किया था इस अनुभव के बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बात की। दिल्ली कैपिटल्स के लाइव सेशन पर उन्होंने कहा कि

"जब मैं अपनी बहन के साथ रहता था तो हर दिन ट्रेन से 20 किलोमीटर की यात्रा कर ट्रेनिंग करने जाता था। मैं सिर्फ 15 साल का था जब मुझे एक दिन इस बात का पता चला कि नेपाल की टीम के नेशनल कोच हमारी अकादमी में आ रहे हैं। मैं वाकई उनको देखने के लिए काफी उत्साहित था। मैं तो उनके सामने गेंदबाजी करने के बारे में सोच भी नहीं रहा था।"

"मैंने तब से अब तक काफी चीजों विकसित किया है, दुनिया की लगभग हर लीग में मुझे खेलने का मौका मिला और इसके लिए अपने आप को काफी भाग्यशाली मानता हूं। दिल्ली कैपिटल्स ने मुझे 2018 में चुना तब से मैंने अबतक टीम के खिलाड़ियों और कोच से काफी कुछ सीखा और वापस से मैदान पर लौटने के लिए काफी इंतजार कर रहा हूं।"

chat bot
आपका साथी