इसलिए बार-बार हार रही है विराट की टीम, यहां छुपी है असली गड़बड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के कोच डेनियल विटोरी का कहना है कि इस प्रदर्शन का कारण किसी भी मैच से पहले अंतिम एकदाश टीम के चयन में संतुलन की कमी है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Mon, 17 Apr 2017 04:33 PM (IST) Updated:Mon, 17 Apr 2017 04:35 PM (IST)
इसलिए बार-बार हार रही है विराट की टीम, यहां छुपी है असली गड़बड़
इसलिए बार-बार हार रही है विराट की टीम, यहां छुपी है असली गड़बड़

बेंगलुरु, जेएनएन। विराट कोहली की टीम को इस आइपीएल में बार-बार हार का सामना करना पड़ रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज मौजूद है, लेकिन फिर भी बैंगलोर की टीम हार का वार झेल रही है। हर हार के बाद लगता है कि ये टीम वापसी करेगी और अगले मैच में जीत का स्वाद चखेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। इस टीम की हार की बड़ी वजह का खुलासा किया है इस टीम के कोच डेनियल विटोरी।     

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 10वें संस्करण में अब तक खेले गए पांच में से केवल एक मैच में जीत हासिल करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के कोच डेनियल विटोरी का कहना है कि इस प्रदर्शन का कारण किसी भी मैच से पहले अंतिम एकदाश टीम के चयन में संतुलन की कमी है।

उल्लेखनीय है कि रविवार रात को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने बेंगलोर टीम को 27 रनों से हराया। इस हार के कारण बेंगलोर आईपीएल की आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है।

पुणे के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच से पहले बेंगलोर की अंतिम एकादश टीम में दो बदलाव किए गए थे। क्रिस गेल की जगह शेन वॉटसन को और खराब स्वास्थ्य के कारण टाइमल मिल्स के स्थान पर एडम मिलने को शामिल किया गया था। इस कारण बेंगलोर की बल्लेबाजी असंतुलित हो गई।

कोच विटोरी ने कहा, ‘बात यह है कि इस वक्त हम आइपीएल में सही संतुलन की तलाश कर रहे हैं। मुंबई के खिलाफ मैच में हमारे पास एक गेंदबाज कम था। पिछले काफी समय से वॉटसन टी-20 में एक सफल हरफनमौला खिलाड़ी रहे हैं। इसलिए, हमने वॉटसन को वापस लाने का फैसला किया’।

विटोरी ने कहा, ‘टी-20 क्रिकेट में सभी के लिए चीजें मुश्किल हैं। हम जानते हैं कि क्रिस एक अच्छे खिलाड़ी हैं। इस स्तर पर हम टीम में सही संतुलन की तलाश कर रहे हैं’।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी