रोहित ने अपने इस फैसले पर दी सफाई, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं होगी कोई दिक्कत

रोहित के मुताबिक ये दोनों दो अलग-अलग प्रारूप हैं।

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 12:34 PM (IST)
रोहित ने अपने इस फैसले पर दी सफाई, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं होगी कोई दिक्कत
रोहित ने अपने इस फैसले पर दी सफाई, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं होगी कोई दिक्कत

मुंबई। मुंबई इंडियंस के विजयी कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि आइपीएल के दौरान नंबर.4 के स्थान पर बल्लेबाजी करने का असर चैंपियंस ट्रॉफी में उनके ओपनिंग करने पर नहीं पड़ेगा। रोहित के मुताबिक ये दोनों दो अलग-अलग प्रारूप हैं।

रोहित शर्मा ने कहा, 'आइपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग है। मैंने आइपीएल से पहले ही कहा था कि टीम को संतुलन प्रदान करने के लिए मैं थोड़ा नीचे बल्लेबाजी करूंगा। पता नहीं लोग दोनों (स्थिति) की तुलना क्यों करते हैं। ये पिछले 10 सालों से होता आया है कि खिलाड़ी इसके बाद टेस्ट क्रिकेट या 50 ओवर के प्रारूप में खेलने उतरता है। मुझे नहीं लगता कि इस उम्र में खुद को अलग-अलग प्रारूप के हिसाब से ढालना मुश्किल काम है।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोहित शर्मा ने आइपीएल-10 के 17 मैचों में चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 333 रन बनाए। अब वो इंग्लैंड जाएंगे जहां उन्हें भारतीय टीम की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करनी होगी।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी