रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की तारीफ की कहा, मुश्किल हालातों में डरी नहीं टीम इंडिया

रोहित ने कहा सच कहूं तो हम 15 रन पीछे थे। जैसे मैच का पहला हाफ गुजरा, हमें लगा कि हम मैच के समापन की राह से भटक गए हैं।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sun, 25 Feb 2018 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 26 Feb 2018 03:14 PM (IST)
रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की तारीफ की कहा, मुश्किल हालातों में डरी नहीं टीम इंडिया
रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की तारीफ की कहा, मुश्किल हालातों में डरी नहीं टीम इंडिया

केपटाउन, प्रेट्र। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में कप्तान विराट कोहली के स्थान पर भारतीय टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा ने कहा कि टीम मुश्किल हालातों से घबराई नहीं और इसलिए भारत सीरीज का विजेता है।

न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार रात को खेले गए मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। मैच के बाद रोहित ने कहा, 'सच कहूं तो हम 15 रन पीछे थे। जैसे मैच का पहला हाफ गुजरा, हमें लगा कि हम मैच के समापन की राह से भटक गए हैं। ऐसे हालात उत्पन्न हुए और हम उनसे सीख लेते हैं। टीम के लिए गेंदबाजों ने अच्छा काम किया।'

उन्होंने कहा, 'हमने कई योजनाओं पर चर्चा की और ये काम भी आई। हमने गेंद को स्टंप्स में रखेंगे और हमने पहले छह ओवरों तक हम इसी योजना पर टिके रहे। इसका श्रेय नई गेंद से खेलने वाले गेंदबाजों को जाता है। सबसे खास बात यह है कि एक टीम के तौर पर हम मुश्किल हालातों से घबराए नहीं और यहीं कारण है कि हम आज सीरीज के विजेता हैं।'

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने की तारीफ

मेजबान टीम के कप्तान जेपी डुमिनी ने कहा कि भारतीय टीम ने पॉवरप्ले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पॉवरप्ले में काफी अच्छी गेंदबाजी की। हमें बाउंड्री नहीं लगा पा रहे थे। उनके और हमारे बल्लेबाजी पॉवरप्ले में करीब 30 रनों का अंतर था। मुझे लगता था कि 170 रन बनाए जा सकते हैं। उनके लिए धीमी गेंद और नकल गेंद ने काम किया। मुझे अपने लड़कों पर गर्व है जिस तरह से उन्होंने उनके गेंदबाजों को चुनौती दी, खासकर जोंकर ने। यह देखना बेहद सुखद है जिस तरह से खिलाडि़यों की क्षमता निकलकर आ रही है। फिर भी मैं सारा श्रेय भारत को देना चाहूंगा, जिन्होंने सफेद गेंद से शानदार क्रिकेट खेला।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी