दिल्ली कैपिटल्स के कोच का मैच हारने के बाद खुलासा, बताया कप्तान रिषभ पंत से कहां हुई गलती

IPL 2021 दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच आइपीएल के 14वें सीजन में दमदार अंदाज में जीती थी लेकिन दूसरे मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब कोच रिकी पोंटिंग ने बताया है कि आखिरी टीम से गलती कहां हुई।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 03:12 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 03:12 PM (IST)
दिल्ली कैपिटल्स के कोच का मैच हारने के बाद खुलासा, बताया कप्तान रिषभ पंत से कहां हुई गलती
रिषभ पंत ने अश्विन से चार ओवर नहीं निकलवाए थे (फाइल फोटो एपी)

मुंबई, आइएएनएस। IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ आगाज किया था, लेकिन दूसरे ही मैच में दिल्ली की टीम चारों खाने चित हो गई। यहां तक कि वानखेड़े स्टेडियम जैसे छोटे मैदान पर टीम एक भी छक्का नहीं लगा पाई। 150 रन से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स की पारी समाप्त हो गई थी, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने ये मैच आखिरी ओवर में अपने नाम कर लिया। अब कोच रिकी पोटिंग ने खुलासा किया है कि टीम से गलती कहां हुई।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से पूरे चार ओवर गेंदबाजी कराना टीम की गलती थी। दिल्ली को राजस्थान के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में अश्विन ने तीन ओवर में 14 रन ही दिए थे। हालांकि, उनको सफलता नहीं मिली थी, लेकिन कप्तान रिषभ पंत को अनुभवी गेंदबाज से कोटे का आखिरी ओवर भी करना चाहिए थी। इस गलती को पोंटिंग ने स्वीकार किया है।

रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद कहा, "इस बारे में (गेंदबाजी और हार) हमें बैठकर बात करनी होगी। अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की थी। तीन ओवर में 14 रन देना और बाउंड्री भी नहीं देना बेहतर था। मेरे ख्याल से उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हमारी तरफ से कुछ गलती हुई और हम इस बारे में बाद में बात करेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "हमारे गेंदबाजों ने क्रिस मौरिस को बहुत आसान गेंदें फेंकी। लेंग्थ भी सही नहीं थी। अगर आप रीप्ले में देखें तो गेंदबाज यॉर्कर डालते तो वह रन नहीं बना पाते। हमने इस बारे में बात की थी कि मौरिस के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है, लेकिन हम रणनीति के तहत काम नहीं कर सके।" मौरिस ने राजस्थान के लिए 18 गेंदों में 36 रन की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के शामिल थे। दो छक्के उन्होंने आखिरी के ओवर में जड़े।

chat bot
आपका साथी