अजिंक्य रहाणे को बिठाकर कोहली ने जडेजा को पहले दी बल्लेबाजी, गावस्कर बोले- हर खिलाड़ी के लिए अलग नियम चलता है

मुझे तो यह बात समझ ही नहीं आ रही रहाणे आपके उप कप्तान हैं वह प्रमुख बल्लेबाज हैं फिर जडेजा उनसे पहले कैसे भेजा जा रहा है। इस टीम में सबके लिए एक नियम नहीं होता है हर किसी के लिए अलग अलग नियम बनाया हुआ है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 11:39 AM (IST)
अजिंक्य रहाणे को बिठाकर कोहली ने जडेजा को पहले दी बल्लेबाजी, गावस्कर बोले- हर खिलाड़ी के लिए अलग नियम चलता है
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी-फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के कई फैसले चौंकाने वाले रहे। लगातार चार टेस्ट मैच में टीम से नंबर एक स्पिनर आर अश्विन को कोहली के फैसले की वजह से ही बाहर बैठना पड़ा है। ओवल में खेले जा रहे चौथे मुकाबले में कप्तान ने आलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्रमुख बल्लेबाज और टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे से पहले बल्लेबाजी करने भेजा। इस फैसले पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने नाराजगी जाहिर की।

भारतीय टीम ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। मैच में टास के बाद से ही भारतीय कप्तान कोहली के फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं। तमाम दिग्गजों का मानना था कि चौथे मुकाबले के लिए बाहर बिठाए जा रहे अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए था। कोहली के इस फैसले पर बहस खत्म भी नहीं हुई थी कि उन्होंने एक और चौंकाने वाला फैसला कर डाला। आलराउंडर जडेजा को प्रमुख बल्लेबाज राहणे से पहले दोनों पारियों में बल्लेबाजी के लिए उतारा।

सुनील गावस्कर ने जताई नाराजगी

रहाणे से पहले जडेजा को भेजने पर बात करते हुए गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, "यह फैसला तो मेरी समझ से परे है, मुझे लगा था पहली पारी में शायद रहाणे किसी वजह से वक्त पर तैयार नहीं हो पाए इसलिए जडेजा बल्लेबाजी करने उनसे पहले आए। हो सकता है वह टायलेट ब्रेक के लिए गए हो लेकिन नहीं यह तो सोचा समझा फैसला था। मुझे तो यह बात समझ ही नहीं आ रही रहाणे आपके उप कप्तान हैं वह प्रमुख बल्लेबाज हैं फिर जडेजा उनसे पहले कैसे भेजा जा रहा है। इस टीम में सबके लिए एक नियम नहीं होता है, हर किसी के लिए अलग अलग नियम बनाया हुआ है।"  

chat bot
आपका साथी