रवि शास्त्री की भारतीय खिलाड़ियों को दो टूक, टीम में रहना है तो करना ही होगा ये काम

इससे पहले चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप पाटिल ने इस नीतिगत फैसले पर खुले आम सवाल उठाए थे।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 11:04 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 11:05 AM (IST)
रवि शास्त्री की भारतीय खिलाड़ियों को दो टूक, टीम में रहना है तो करना ही होगा ये काम
रवि शास्त्री की भारतीय खिलाड़ियों को दो टूक, टीम में रहना है तो करना ही होगा ये काम

नई दिल्ली, पीटीआइ। मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि आप यो-यो टेस्ट पास कीजिए और भारत के लिए खेलें। शास्त्री ने स्पष्ट किया कि यो-यो टेस्ट बरकरार रहेगा और भारतीय कप्तान कोहली ने भी कहा कि इसे भावुक होने के बजाय ‘कड़े फैसले’ के रूप में देखा जाना चाहिए, जिससे टीम को फायदा ही मिलेगा। हाल में आइपीएल के शीर्ष स्कोरर में शामिल अंबाती रायुडू 16.1 अंक जुटाने में असफल रहे थे, जबकि उन्होंने आइपीएल में 600 से ज्यादा रन जुटाए थे।

इससे पहले चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप पाटिल ने इस नीतिगत फैसले पर खुले आम सवाल उठाए थे। जब शास्त्री से टीम की ब्रिटेन दौरे के लिए रवानगी से पहले मीडिया से मुखातिब सत्र में पूछा गया कि तो वह अपने जवाब में बिल्कुल स्पष्ट थे। शास्त्री ने चिर परिचित अंदाज में कहा, ‘आप के अंदर कुछ निश्चित काबिलियत है, लेकिन अगर आप फिट हैं तो आप इसमें निखार ला सकते हैं इसलिए हम यो-यो टेस्ट पर जोर देते हैं। अगर किसी को लगता है कि यह बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है तो यह उनकी भूल है। वह जा सकते हैं।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साथ ही कोहली ने भी उदाहरण दिया कि यो-यो टेस्ट जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज के दमखम और सहनशक्ति को दर्शाने का सबूत है। कोहली ने कहा, ‘लोग शायद एक छोटी सी चीज नहीं देख पाते जो एक विशेष टेस्ट मैच के दौरान हुई थी, लेकिन मुझे लगता है कि इससे काफी अंतर पैदा होता है। बुमराह अंतिम टेस्ट के दौरान अपने आखिरी स्पैल में 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे और यहीं फिटनेस की असली परीक्षा होती है।’

फीफा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

फीफा के शेड्यूल के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी