राजीव शुक्ला ने कहा हो रही है तैयारी खेला जा सकता है महिला आइपीएल

राजीव शुक्ला का मानना है कि देश में भी महिला आइपीएल होनी चाहिए और इस कड़ी में हम काम कर रहे हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 24 Nov 2017 10:05 AM (IST) Updated:Fri, 24 Nov 2017 10:05 AM (IST)
राजीव शुक्ला ने कहा हो रही है तैयारी खेला जा सकता है महिला आइपीएल
राजीव शुक्ला ने कहा हो रही है तैयारी खेला जा सकता है महिला आइपीएल

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के अध्यक्ष राजीव शुक्ला का मानना है कि देश में भी महिला आइपीएल होनी चाहिए और इस कड़ी में हम काम कर रहे हैं। इस साल भारतीय महिला टीम ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी, लेकिन उसके प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया था।

शुक्ला ने कहा, 'बीसीसीआइ महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहा है। अंडर-19 महिला चैंपियनशिप का आयोजन करने के साथ ही अब महिला आइपीएल पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। इससे लड़कियों के बीच क्रिकेट और भी लोकप्रिय होगा। शुक्ला ने इस साल रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'टीम के कप्तान और कोच जो कुछ भी मांग रहे हैं उन्हें सब उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बाद भी प्रदर्शन में सुधार नहीं होना चिंताजनक है।

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) और बीसीसीआइ के बीच चल रहे गतिरोध पर शुक्ला ने कहा, 'बीसीसीआइ की स्वयं की भ्रष्टाचार रोधी टीम है, जो यही काम कर रही है। ऐसे में एक काम करने के लिए दो एजेंसियों की कोई जरूरत नहीं है। लोढ़ा समिति की सिफारिशों में 80 फीसद को मान लिया गया है। कुछ राज्य संघ इस पर आपत्ति कर रही हैं, उनकी आपत्ति के निस्तारण के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी