राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया जाना चाहिए: पोंटिंग

पोंटिंग ने द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाए जाने की वकालत की।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 07:57 PM (IST)
राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया जाना चाहिए: पोंटिंग
राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया जाना चाहिए: पोंटिंग

नई दिल्ली। भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल इंग्लैंड में अगले महीने शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो जाएगा। माना यह जा रहा कि बीसीसीआइ कुंबले का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाना चाहता है। इसलिए उसने नए कोच के चयन के लिए आवेदनों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि टीम इंडिया का अगला मुख्य कोच कौन होगा। इसके लिए दिग्गज खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है।

कोच के मसले पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का अगला मुख्य कोच बनाया जाना चाहिए। एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार से चर्चा में पोंटिंग ने कहा कि द्रविड़ को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कोचिंग देने का अच्छा अनुभव हो गया है। द्रविड़ सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे। बीसीसीआइ को उनसे अच्छा कोच नहीं मिल सकता है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी