15 साल की उम्र में 1009* रन की पारी खेलने वाले प्रणव धनवाड़े ने बताया, सचिन नहीं ये हैं उनके फेवरेट बल्लेबाज

रोहित शर्मा के बारे में प्रणव ने कहा कि हिटमैन जिस तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं मुझे वो काफी पसंद है। पारी की शुरुआत में समय लेते हैं लेकिन एक बार जब वो टिक जाते हैं तो फिर उन्हें रोकना मुश्किल होता है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 06:46 PM (IST)
15 साल की उम्र में 1009* रन की पारी खेलने वाले प्रणव धनवाड़े ने बताया, सचिन नहीं ये हैं उनके फेवरेट बल्लेबाज
मुंबई के युवा बल्लेबाज प्रणव धनवाड़े (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। मुंबई से टीम इंडिया को कई बेहतरीन खिलाड़ी अब तक मिले हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा पृथ्वी शॉ ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी मुंबई के हैं। इस फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ सकता है और वो हैं प्रणव धनवाड़े। प्रणव बेहत टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और उन्होंने 15 साल की उम्र में स्कूल स्तर पर खेले गए एक मैच के दौरान नाबाद 1009 रन की पारी खेलकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इस पारी के बाद प्रणव को पहचान मिली थी और वो कई दिग्गज खिलाड़ियों की नजर में आ गए थे। 

अब हाल ही में प्रणव ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी व क्रिकेट करियर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि, उनके फेवरेट खिलाड़ी कौन हैं साथ ही वो किस आइपीएल टीम के साथ जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने क्रिकेटकंट्री से बात करते हुए कहा कि, मैं अर्जुन तेंदुलकर का दोस्त हूं और जब मैंने स्कूल में वो पारी खेली थी तब सचिन ने मुझे अपने घर पर बुलाया था और ये मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने मुझे अपना साइन किया एक बल्ला भेंट किया था और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थी। 

प्रणव से जब पूछा गया कि, उनके फेवरेट क्रिकेटर कौन हैं तो उन्होंने सचिन का नाम नहीं लिया। उन्होंने बताया कि, रोहित शर्मा उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं और वो आइपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलना चाहते हैं और मुंबई उनकी पसंदीदा फ्रेंचाइजी है। रोहित शर्मा के बारे में उन्होंने कहा कि, हिटमैन जिस तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं मुझे वो काफी पसंद है। पारी की शुरुआत में समय लेते हैं, लेकिन एक बार जब वो टिक जाते हैं तो फिर उन्हें रोकना मुश्किल होता है। रोहित की बल्लेबाजी से काफी कुछ सीखने को मिलता है। मैं उनके मिला नहीं हूं, लेकिन जल्दी ही मिलना चाहता हूं।

chat bot
आपका साथी