पोलार्ड से आतंकित रहती है विरोधी टीमें : रॉबिन सिंह

मुंबई इंडियंस के सहायक कोच राबिन सिंह का मानना है कि किरोन पोलार्ड जैसा खिलाड़ी किसी भी टी-20 टीम के लिए अनमोल है और वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकता है। पोलार्ड ने गुरुवार को आइपीएल-9 में केकेआर पर मिली जीत में दो

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 05:44 PM (IST)
पोलार्ड से आतंकित रहती है विरोधी टीमें : रॉबिन सिंह

मुंबई। मुंबई इंडियंस के सहायक कोच राबिन सिंह का मानना है कि किरोन पोलार्ड जैसा खिलाड़ी किसी भी टी-20 टीम के लिए अनमोल है और वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकता है। पोलार्ड ने गुरुवार को आइपीएल-9 में केकेआर पर मिली जीत में दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 17 गेंद में 51 रन बनाए थे। मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता था।

रॉबिन ने कहा, 'अहम बात यह है कि जब आपके पास पोलार्ड जैसा बल्लेबाज हो और उससे पहले जोस बटलर हो तो विरोधी टीम कभी सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती है। आपने देखा कि कैसे एक ओवर ने मैच का नक्शा बदल दिया। पोलार्ड जैसे खिलाड़ी की जरूरत हर टीम को होती है।'

उन्होंने साथ ही कहा कि इतने साल में पोलार्ड का खेल परिपक्व हो गया है और पिछले सत्र में उसने इसी तरह की पारियां खेली थी। वह अपनी जिम्मेदारी समझता है और टीम के लिए काफी अहम है। सबसे अहम बात यह है कि विरोधी टीमें उससे आतंकित रहती है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी