पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने सलेक्शन को लेकर चयनकर्ता मिस्बाह उल हक पर लगाया बड़ा आरोप

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज तनवीर अहमद ने चयनकर्ता मिस्बाह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि टीम में जगह कनेक्शन की वजह से मिलती है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 08:44 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 08:44 AM (IST)
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने सलेक्शन को लेकर चयनकर्ता मिस्बाह उल हक पर लगाया बड़ा आरोप
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने सलेक्शन को लेकर चयनकर्ता मिस्बाह उल हक पर लगाया बड़ा आरोप

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने अपने देश की टीम के मौजूदा मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक पर बड़ा आरोप लगाया है। तनवीर अहमद ने कहा है कि इंग्लैंड दौरे के लिए की गई पाकिस्तान टीम की घोषणा में मिस्बाह ने पक्षपात किया है। तनवीर ने कहा कि मिस्बाह ने सचमुच बाएं हाथ के गेंदबाज वहाब रियाज से फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने की गुजारिश की। उन्होंने यह भी सवाल किया कि ऑलराउंडर आमिर यामीन और अमद बट के साथ तेज गेंदबाज तबीश खान को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए क्यों नहीं चुना गया?

क्रिकेट पाकिस्तान ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से तनवीर अहमद के हवाले से कहा है, "मिस्बाह ने कहा कि वहाब रियाज टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने वहाब से बात की है और वह टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। क्या उन्हें लगता है कि यह उनकी निजी टीम है? यदि किसी खिलाड़ी ने नहीं कहा है, तो आप उसे परवाह किए बिना खेलने के लिए परेशान कर रहे हैं। आप उसे खेलने के लिए भीख मांग रहे हैं।" तनवीर अहमद की इस बात में दम इसलिए कम लगता है, क्योंकि वहाब रियाज ने खुद सोमवार को कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वे खुद पाकिस्तान के लिए टेस्ट खेल सकते हैं।

उधर, तनवीर ने कहा है, "वे उसे हमारे लिए टेस्ट खेलने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का मजाक बनाने के लिए कह रहे हैं। अगर वहाब टेस्ट टीम में नहीं होते तो क्या यह टीम को नष्ट कर देता? यह मुख्य चयनकर्ता किस तरह का है? जिन खिलाड़ियों को स्टिक का छोटा अंत मिल गया है, वे हैं ऑलराउंडर आमिर यामीन, तेज गेंदबाज ताबिश खान। जब एक टीम चुनी जाती है तो उसमें ऑलराउंडर होते हैं जो हमारे पास नहीं होते हैं। उन्होंने फहीम अशरम को चुना जो हमारे बेन स्टोक्स हैं। पाकिस्तान के लिए एक आलराउंडर के रूप में उनके प्रदर्शन और औसत को देखें। वह वापस टीम में है। यह सब कनेक्शन के कारण है। जिन लोगों के पास ये कनेक्शन नहीं हैं, उन्हें छोड़ दिया गया है। बट और यामिन घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से शामिल हैं।"

उन्होंने कहा है, "ताबिश खान कहां हैं? वह टीम में क्यों नहीं हैं? क्या आप उसका प्रदर्शन नहीं देख सकते? क्या मिस्बाह अपने प्रदर्शन या कनेक्शन के कारण टीम में आए थे? उन्होंने कहा कि सोहेल खान को इंग्लैंड में उनके अनुभव के कारण जोड़ा गया था जो सही निर्णय था। उनके प्रदर्शन बहुत अच्छे थे और उन्हें इस दावे के साथ टीम से हटा दिया गया था कि वे तीसरे या दूसरे स्पैल में गेंदबाजी नहीं कर सकते। मोहम्मद अब्बास की पसंद अपने दूसरे या तीसरे स्पैल में 140 के दशक में गेंदबाजी नहीं कर सकती है, लेकिन यह एक समस्या नहीं है।" तनवीर ने शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को भी मिस्बाह का पसंदीदा बताया है।

chat bot
आपका साथी