यादव, शमी और मोहित को घरेलू मैच खेलने के लिए बाध्य न करें : धौनी

विश्व कप में भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे सकारात्मक चीज उसके तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का मानना है कि उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा की तिकड़ी को घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए। जिससे कि यह सुनिश्चित हो

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 10:26 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 10:30 AM (IST)
यादव, शमी और मोहित को घरेलू मैच खेलने के लिए बाध्य न करें : धौनी

मेलबोर्न। विश्व कप में भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे सकारात्मक चीज उसके तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का मानना है कि उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा की तिकड़ी को घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए। जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि वे थके नहीं।

भारतीय गेंदबाजों ने प्रतिद्वंद्वी टीमों के जो 72 विकेट चटकाए, उसमें से 48 विकेट उमेश (18), शमी (17), मोहित (13) ने हासिल किए। तीनों ने अपनी गति, उछाल और नियंत्रण से सभी को हैरान किया। धौनी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) को इन मुख्य गेंदबाजों को सतर्कता के साथ निखारना चाहिए और संबंधित राज्य संघों को इन पर रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से हमारे ढांचे में यह समस्या है। तेज गेंदबाज के अंतरराष्ट्रीय दौरा पूरा करके लौटने पर स्थानीय राज्य संघ उसे घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी के लिए कहता है। उन्हें कितने ओवर फेंकने को कहा जा रहा है इस पर नजर नहीं रखी जाती और न ही संतुलन रखा जाता है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी