न्यूजीलैंड के स्टारिस ने बताए 4 प्वाइंट्स, MS Dhoni की चेन्नई के आगे फीकी सारी टीमें

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस का मानना है कि चेन्नई की टीम मुंबई इंडियंस से मुकाबले बेहतर रही है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 04:30 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 04:30 PM (IST)
न्यूजीलैंड के स्टारिस ने बताए 4 प्वाइंट्स, MS Dhoni की चेन्नई के आगे फीकी सारी टीमें
न्यूजीलैंड के स्टारिस ने बताए 4 प्वाइंट्स, MS Dhoni की चेन्नई के आगे फीकी सारी टीमें

नई दिल्ली, आईएएनएस। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा रहा है। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली यह टीम अब सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस का मानना है कि चेन्नई की टीम मुंबई इंडियंस से मुकाबले बेहतर रही है।

चेन्नई की टीम ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा युवा खिलाड़ी दिए हैं इस वजह से स्टाइरिस मानते हैं कि धौनी की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा शानदार टीम रही है।

मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2013, 2015 और 2017 और 2019 में आईपीएल का खिताब जीता है। इन चार बार टूर्नामेंट फाइनल में से तीन बार चेन्नई सुपर किंग्स और एक बार राइजिंग सुपर जाइंट्स पुणे को हराया है। लेकिन यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि चेन्नई की टीम को दो साल के लिए टूर्नामेंट से निलंबित कर दिया गया था जिसकी वजह से वो मुंबई के मुकाबले कम टूर्नामेंट में खेली है।

स्टाइरिस से मुताबिक चेन्नई और मुंबई के बीच की टक्कर को सबसे बेहतरीन फिनिशर धौनी और सबसे बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जंग के रूप में देख सकते हैँ। इसमें धौनी का बल्ला मलिंगा की गेंदबाजी पर हावी रहा है। घौनी ने 190 मैचों में प्रतिओवर 137 रन की स्ट्राइक रेट कुल 4432 रन बनाए हैं वहीं दूसरी तरफ मलिंगा ने 122 मैच खेले हैं जिसमें 170 विकेट हासिल किए हैं जिसमे उनका स्ट्राइक रेट प्रति विकेट 16.62 रहा है।

स्टार स्पोर्ट्स के नए कार्यक्रम क्रिकेट कनेंक्टेड में स्टाइरिस ने मेरे पास चार प्वाइंट हैं। यह निरंतरता की बात है, चेन्नई की टीम ने अब तक किसी भी एक फाइनल को मिस नहीं किया और ज्यादातर नॉकआउट मुकाबलों को जीता है। इन सभी टीमों से यह उम्मीद और भरोसा होता है कि वो ज्यादा से ज्यादा अच्छे खिलाड़ी भारत को देंगे। चेन्नई की टीम ने अब तक सबसे ज्यादा युवा खिलाड़ी विश्व क्रिकेट को दिए हैं।  

chat bot
आपका साथी