'जीत का श्रेय नहीं हार की पूरी जिम्मेदारी लेने वाले कप्तान हैं MS Dhoni'

Dhoni always takes responsibility when team loses says Mohit Sharma मोहित शर्मा ने कहा कि Dhoni कभी भी जीत का श्रेय नहीं लेते।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2020 03:20 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 03:20 PM (IST)
'जीत का श्रेय नहीं हार की पूरी जिम्मेदारी लेने वाले कप्तान हैं MS Dhoni'
'जीत का श्रेय नहीं हार की पूरी जिम्मेदारी लेने वाले कप्तान हैं MS Dhoni'

नई दिल्ली, प्रेट्र। MS Dhoni भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने सफलता की बड़ी उंचाईयों को छुआ था। धौनी की कप्तानी के सभी कायल थे और अब उनकी कप्तानी में खेल चुके भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने धौनी की जमकर तारीफ की है। मोहित शर्मा ने कहा कि जब कठिन वक्त में जिम्मेदारी लेने की बात आती है और धौनी उससे पीछे नहीं हटते और एक कप्तान के तौर पर उस चुनौती को स्वीकार करते हैं। 

31 साल के मोहित शर्मा धौनी की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं साथ ही साथ वो चेन्नई के लिए भी आइपीएल में खेल चुके हैं। इस साल मोहित दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सान बने थे और उन्हें इस टीम की तरफ से खेलना था, लेकिन कोविड 19 महामारी की वजह से आइपीएल को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बात करते हुए मोहित शर्मा ने कहा कि मैंने अब तक जितने खिलाड़ियों के साथ खेला है धौनी की विनम्रता उन्हें हर खिलाड़ियों से अलग करती है। एक कप्तान और एक नेतृत्वकर्ता में फर्क होता है और मेरा ये मानना है कि वो सच्चे नेतृत्वकर्ता हैं। टीम जब जीत दर्ज करती है तो वो उसका श्रेय नहीं लेते, लेकिन टीम के हारने की पूरी जिम्मेदारी वो खुद पर लेते हं। एक सबसे कुशल कप्तान की यही निशानी होती है इसकी वजह से ही मैं उनसे इतना ज्यादा प्रभावित हूं। 

मोहित शर्मा पीठ में चोट की वजह से पिछले 10 महीनों से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने बताया कि मैंने अंत में ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया और पिछले तीन महीने में मैंने अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया। इस सीजन में मैं अपनी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। ये टीम काफी मजबूत है और हर विभाग में टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं। हम इस बार खिताबी जीत के दावेदार हैं। 

chat bot
आपका साथी