वर्ल्ड कप के तुरंत बाद विराट कोहली और शास्त्री से MS Dhoni ने बताया होगा प्लान'

VVS Laxman on MS Dhoni विश्व कप के बाद कोहली और शास्त्री से पूर्व कप्तान ने जरूर अपनी योजना बताई होगी।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2020 02:07 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2020 02:07 PM (IST)
वर्ल्ड कप के तुरंत बाद विराट कोहली और शास्त्री से MS Dhoni ने बताया होगा प्लान'
वर्ल्ड कप के तुरंत बाद विराट कोहली और शास्त्री से MS Dhoni ने बताया होगा प्लान'

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का भविष्य क्या होगा। वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा ,टूर्नामेंट अगर नहीं हुआ तो फिर धौनी का भविष्य क्या होगा। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इन सभी बातों पर चर्चा की है।

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्ट्स पर लक्ष्मण ने अपनी बात कहते हुए धौनी के अगले कुछ और आईपीएल खेलते रहने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने यह भी बताया कि नए चयनकर्ताओं को धौनी के साथ बैठकर भविष्य पर बात करनी चाहिए और विश्व कप के बाद कोहली और शास्त्री से पूर्व कप्तान ने जरूर अपनी योजना बताई होगी।

"मुझे लगता है सीएसके के लिए खेलते रहने से उनको लय हासिल होगी क्योंकि वो इस वक्त उनकी फिटनेस कमाल की है और उम्र को महज एक नंबर है। खासकर महेंद्र सिंह धौनी जैसे किसी खिलाड़ी के लिए क्योंकि वो ना सिर्फ शारीरिक रूप से फिट हैं बल्कि मानसिक तौर पर एक कप्तान और टीम के नेता के तौर पर सीएसके के लिए भी बहुत ही ज्यादा सही हैं और उनको टीम का नेतृत्व करने में मजा भी आता है।" 

अभी कुछ और आईपीएल खेल सकते हैं धौनी

"जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो फिर धौनी इस काम को बहुत ही सफलतापूर्वक करते आ रहा हैं। मुझे यकीन है आप सब भी उनको आईपीएल में खेलते देखने को बेकरार हैं। ना सिर्फ इस आईपीएल बल्कि वो तो संभवत: अगले कुछ और आईपीएल के सीजन खेल सकते हैं। इसके बाद हम उनके एक खिलाड़ी के तौर पर भविष्य के बारे में कोई बात कर सकते हैं।" 

धौनी ने कोहली और शास्त्री से बात की होगी

"मुझे लगता है एमएसधौनी बहुत ही साफ होंगे जहां तक भविष्य के योजना की बात है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि उन्होंने विराट कोहली और रवि शास्त्री को इंग्लैंड में साल 2019 में खेले विश्व कप के बाद जरूर अपनी योजना से अवगत कराया होगा। नई चयन समिति को एमएस धौनी के साथ बैठना होगा और उनके भविष्य की योजना को समझना होगा जहां तक भारतीय क्रिकेट का सवाल है। लेकिन एमएस धौनी को सीएसके के लिए खेलना जारी रखना चाहिए और सीएसके लिए अच्छा करना जारी रखना होगा।"  

chat bot
आपका साथी