ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया कप्तान का नाम, भारतीय को बताया दो बार के विश्व चैंपियन रिकी पोंटिंग से बेहतर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह की क्रिकेट की समझ को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से बेहतर बताया है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 08:11 PM (IST)
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया कप्तान का नाम, भारतीय को बताया दो बार के विश्व चैंपियन रिकी पोंटिंग से बेहतर
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया कप्तान का नाम, भारतीय को बताया दो बार के विश्व चैंपियन रिकी पोंटिंग से बेहतर

नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने महेंद्र सिंह धौनी और अपने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की तुलना की है। हसी ने पोंटिंग और धौनी दोनों की कप्तानी में खेला है और उन्होंने दोनों की कप्तानी के अंतर को बताया। मिस्टर क्रिकेट का मानना है कि धौनी को अंदर पोंटिंग से ज्यादा खेल को परखने की क्षमता है।

हसी ने एक चैट के दौरान बातें करते हुए कहा, "रिकी जो कुछ भी करते थे उसमें पूरा डूब जाता थे और प्रतिस्पर्धा में विश्वास रखते थे। वो टीम होटल में टेबल टेनिस खेलते हों, या फिर कंचे ही क्यों ना खेले रिकी को हमेशा ही जीतने की चाहत होती थी। जब वो फील्डिंग ड्रील किया करते थे तो उसमें भी उनको लीड करने की चाह रहती। वो हमेशा ही एक उच्च मानक स्थापित करना चाहते थे।"

धौनी की समझ पोंटिंग से बेहतर 

"एम बहुत ही ज्यादा शांत हैं और कहीं ज्यादा नापतोल कर चलते हैं। मैं यह कह सकता हूं कि वो रणनीति के मामले में रिकी की तुलना में कहीं ज्यादा खेल को अच्छे से पढ़ते हैं। रिकी भी दिमाग लगाने में अच्छे थे लेकिन एमएस मैदान पर मैच के दौरान जिस तरह से चाल चलते हैं वो बहुत शानदार है। मैं तो कभी कभी सोच में पड़ जाता था कि आखिर वो ऐसा करते कैसे हैं, वो ऐसे हालात से निकल आते हैं जिसके बारे में विचार करना भी अजूबा लगता है। वो अपने आप की सोच और खुद पर भरोसा करते हैं। दो अलग अलग कप्तान अपनी जगह पर काफी प्रभावशाली।" 

 पोंटिंग को सबसे आगे रहना पसंद था

"अगर हमारे पास दुनिया की सबसे खराब नेट होती प्रैक्टिस करने के लिए तो भी वो सबसे पहले जाते और यह बताते कि देखो सबकुछ ठीक है। वो वाकई में सबसे आगे बढ़कर हर चीज का नेतृत्व करते थे और अपने सभी खिलाड़ियों को 100 प्रतिशत समर्थन देते। यही एक चीज है जो धौनी में भी मिलती है।"

हसी ने साल 2008 से 2013 तक सीएसके की तरफ से खेला और फिर 2015 में भी टीम का हिस्सा रहे। हसी ने पोंटिंग के साथ सात साल खेले जिसमें तीन बड़े टूर्नामेंट जीते। 2007 का आईसीसी विश्व कप और 2006 और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी।

chat bot
आपका साथी