बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद ‘बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान’ वापसी को तैयार हैं क्लार्क

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने बतौर कप्तान अपनी वापसी की संभावनाएं खुली रखीं हैं।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sun, 25 Mar 2018 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2018 08:14 AM (IST)
बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद ‘बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान’ वापसी को तैयार हैं क्लार्क
बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद ‘बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान’ वापसी को तैयार हैं क्लार्क

मेलबर्न, पीटीआई। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गयी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से तीसरे टेस्ट में गेंद छेड़छाड़ प्रकरण से दुखी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने बतौर कप्तान अपनी वापसी की संभावनाएं खुली रखीं हैं। आपको बता दें कि साल 2015 में एशेज सीरीज के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अभी क्लार्क 36 साल के हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिये वो 115 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। मौजूद समय में क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के नाइन नेटवर्क पर क्रिकेट कमेंट्री करते हैं।

जब क्लार्क से दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, ‘इस प्रकरण में मैं बहुत ज्यादा भावुक हूं मुझे स्मिथ और उनके साथी खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति है लेकिन स्मिथ ने क्रिकेट के साथ यह बड़ा धोखा किया है’। उन्होंने कहा, ‘अगर मुझसे सही लोग इस संबंध में पूछें तो मैं अपने जवाब के बारे में  जरूर सोचूंगा।’

पूर्व कप्तान क्लार्क ने बताया, ‘मैं दिल से कह सकता हूं कि स्मिथ ने सचमुच बहुत बड़ी गलती की है। और अब इस प्रकरण के बाद शायद ही कोई ऐसा तरीका हो जिससे स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पर वापसी कर सकें।’ उन्होंने कहा, ‘यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और इसके भविष्य के बारे में बताता है कि मौजूदा खिलाड़ी और मौजूदा ढांचा अब किस जगह पर हैं। मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि मैं इस खेल की मदद कर सकूं क्योंकि मैं यहीं से आया हूं।’

क्लार्क ने आगे कहा, ‘अगर स्टीव स्मिथ की कप्तानी को लेकर कुछ हुआ तो कप्तानी किसी ऐसे खिलाड़ी के पास नहीं जानी चाहिए जो इस तरह की चीजों में शामिल हो चुका हो।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी