इंग्लिश दिग्गज का चौंकाने वाला बयान, कहा- अब IPL का आयोजन नहीं हो पाएगा, बताई वजह

मंगलवार को बीसीसीआइ ने बायो बबल में फ्रेंचाइजी टीम के खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल आर्थटन ने कहा है अब इसे कराना संभव नहीं हो पाएगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 03:56 PM (IST)
इंग्लिश दिग्गज का चौंकाने वाला बयान, कहा- अब IPL का आयोजन नहीं हो पाएगा, बताई वजह
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के खिलाड़ी- फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बीच में स्थगित होने के बाद से हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इसका आयोजन अब कब हो पाएगा। लोग जानना चाहते हैं कि क्या वाकई बचे हुए मुकाबलों को कराना संभव होगा। मंगलवार को बीसीसीआइ ने बायो बबल में फ्रेंचाइजी टीम के खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल आर्थटन ने कहा है अब इसे कराना संभव नहीं हो पाएगा।

उन्होंने कहा, "यह वाकई में बेहद ही अलग की तार्किक चुनौती होगी। आइपीएल में सिर्फ काफी संख्या में भारतीय खिलाड़ी ही नहीं खेलते हैं बल्कि दुनियाभर के और भी काफी खिलाड़ी इसका हिस्सा हैं। आइपीएल भले ही वैश्विक खेल के लिहाज से काफी ज्यादा पैसों वाला है मुझे लगता है कि यह शायद दुनिया का तीसरी सबसे धनी लीग है, और इससे काफी कमाई होती है। इसी वजह लोग इसे होता देखना जरूर चाहेंगे लेकिन तर्क से लिहाज से कहा जाए तो टूर्नामेंट का इस वक्त कराया जाना बहुत मुश्किल लगता है।"

"मुझे तो फिलहाल किसी भी तरह की कोई खाली जगह नजर नहीं आ रही। भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच खेलने जा रही है और यह सितंबर के बीच में खत्म होगा। इसके बाद फिर टी20 विश्व कप होना है जिसे भारत में ही आयोजित किया जाना है लेकिन कौन जानता है कि इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट करा दिया जाए। यह अक्टूबर में कराया जाना है।"

"हां, थोड़ी सी जगह जरूर बनेगी लेकिन फिर दूसरे बाकी देशों को पहले ही उनके टी20 विश्व कप से जुड़ी तैयारी को करना है। इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश और पाकिस्तान से खेलना है। आप भारत के खिलाड़ियों को बबल में रहने बोलेंगे जो पहले ही काफी लंबा समय अलग अलग इस बबल में बिता रहे हैं फिर उनको किसी और बबल में वक्त बिताने बोला जाए यह बहुत ही ज्यादा मुश्किल लगता है।"

chat bot
आपका साथी