Lanka Premier League स्थगित, Indian Premier League के बाद होने की उम्मीद

लंका प्रीमियर लीग का आयोजन 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच आयोजित किए जाने की योजना थी। इस टूर्नामेंट में 5 फ्रेंचाइजी टीमों को शामिल किया गया था।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 05:49 PM (IST)
Lanka Premier League स्थगित, Indian Premier League के बाद होने की उम्मीद
Lanka Premier League स्थगित, Indian Premier League के बाद होने की उम्मीद

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी की वजह से श्रीलंका की टी20 लीग लंका प्रीमियर लीग को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है। श्रीलंका में विदेशी खिलाड़ियों को क्वारंटाइन के नियम की वजह से इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया गया था। 28 अगस्त से लंका प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाना था।

श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष ने बताया, हमने इस बात पर स्वास्थ अधिकारियों के चर्चा की थी और उन सभी के लिए जो भी विदेश से देश में आएगा 14 दिन के क्वारंटाइन की अवधि जरूरी है। इसी वजह से अगस्त के अंत में टू्र्नामेंट को कराया जाना मुश्किल होगा। अब हम इस टूर्नामेंट को नवंबर के बीच में आईपीएल के बाद आयोजित करेंगे।

लंका प्रीमियर लीग का आयोजन 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच आयोजित किए जाने की योजना थी। इस टूर्नामेंट में 5 फ्रेंचाइजी टीमों को शामिल किया गया था। यह टीमें कोलंबो, कैंडी, गॉल, दांबुला और जाफना शहरों का नेतृत्व करती। दुनिया भर के 70 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में खेलने में रूचि जताई थी।

श्रीलंका क्रिकेट के उपाध्यक्ष राविन विर्कामरत्ने ने ESPNcricinfo से बात करते हुए कहा था, हम 28 अगस्त से टूर्नामेंट की शुरुआत के लिए तैयार हैं लेकिन कुछ क्षेत्र है जिसको लेकर अभी काम करना है जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों को भी चर्चा बाकी है।

chat bot
आपका साथी