सच होने वाला है क्रुणाल का सपना, जानें क्या करना चाहते हैं छोटे भाई हार्दिक संग

उम्मीद है कि क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही टीम इंडिया में दोनों पांड्या भाइयों का जलवा देखने को मिलेगा।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 30 Jun 2017 02:44 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jul 2017 10:06 AM (IST)
सच होने वाला है क्रुणाल का सपना, जानें क्या करना चाहते हैं छोटे भाई हार्दिक संग
सच होने वाला है क्रुणाल का सपना, जानें क्या करना चाहते हैं छोटे भाई हार्दिक संग

नई दिल्ली, पीटीआइ। आइपीएल 2017 में चमकने वाले पांड्या ब्रदर्स हार्दिक और क्रुणाल की जोड़ी को क्रिकेट प्रेमी नहीं भूले होंगे। हार्दिक पांड्या तो सीनियर नेशनल टीम में अपनी जगह बना ही चुके हैं और अब क्रुणाल पांड्या का भारत 'ए' टीम में चयन हुआ है। इस चयन के साथ ही क्रुणाल अपने सपने के करीब पहुंच गए हैं। हालांकि, उनका अंतिम लक्ष्य अपने छोटे भाई हार्दिक के साथ इंग्लैंड में 2019 का विश्व कप खेलना है। 

क्रुणाल ने साउथ अफ्रीका में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 'ए' टीम में चयन के बाद कहा, 'लक्ष्य यहां महज कुछ मैचों के लिए भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना ही नहीं है, बल्कि लंबे समय तक खेलना है। अगर मैं और हार्दिक साथ में 2019 विश्व कप में एक साथ खेल पाएं तो यह मेरे सपने के साकार होने जैसा होगा लेकिन इस समय ध्यान भारत 'ए' टीम के लिए अच्छा करने पर लगा है।' 

हार्दिक ने अपने बड़े भाई का भारत की 'ए ' टीम में चयन होने की खबर मिलने के बाद उन्हें एंटीगा से फोन किया। क्रुणाल ने कहा, 'हार्दिक बहुत खुश था। उसने मुझे फोन करके कहा कि तुम करीब पहुंच रहे हो। भारत के लिए खेलने के बाद उसे शीर्ष स्तर के क्रिकेट की थोड़ी जानकारी है और मैं बारीकियों पर हमेशा उससे चर्चा करता हूं। अपने भाई से करीबी कोई और नहीं हो सकता।' 

उम्मीद है कि क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही टीम इंडिया में दोनों पांड्या भाइयों का जलवा देखने को मिलेगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी