तो इस वजह से चाइनामैन कुलदीप के चहेते कप्तान हैं विराट कोहली

कुलदीप यादव ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें विराट की कप्तानी में खेलने में मजा आता है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 07 Sep 2017 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 08 Sep 2017 09:56 AM (IST)
तो इस वजह से चाइनामैन कुलदीप के चहेते कप्तान हैं विराट कोहली
तो इस वजह से चाइनामैन कुलदीप के चहेते कप्तान हैं विराट कोहली

कोलंबो, प्रेट्र। भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कप्तान विराट कोहली को करिश्माई कप्तान बताते हुए कहा है कि वह गेंदबाजों को काफी सहयोग और आजादी देते हैं। भारत ने बुधवार को श्रीलंका को एकमात्र टी-20 में छह विकेट से हराकर पूरे दौरे का सफाया किया। इससे पहले भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 3-0 से और वनडे सीरीज 5-0 से अपने नाम की थी।

कुलदीप ने कहा, 'विराट एक मार्गदर्शक हैं। वह आपको वो सब कुछ देते हैं जो आप मैदान पर चाहते हो। जब मैं गेंदबाजी करता हूं, तो वह मेरे पास आते हैं और पूछते हैं कि मैं कैसा क्षेत्ररक्षण चाहता हूं। गेंदबाज यही चाहता है और वह गेंदबाजों को आजादी देते हैं। उन्होंने पूरी टेस्ट सीरीज, वनडे सीरीज और अब टी-20 में मेरा बेहतरीन सहयोग किया। इसलिए मैं इस तरह की टीम की एकता और कप्तान से काफी खुश हूं।

मिलती है प्रेरणा : कानपुर के 22 साल के युवा गेंदबाज कुलदीप ने कहा कि कोहली का मैदान पर समर्पण सभी खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने कहा, 'वह बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण दोनों में मोर्चे से अगुआई करते हैं और जब वह क्षेत्ररक्षण करते हैं तो वह मैदान पर अपना सबकुछ झोंक देते हैं। वह मैदान पर हों या नेट पर अभ्यास कर रहे हों, उन्हें देखने से ही प्रेरणा मिलती है। उन्हें देखकर यदि हम अपने क्षेत्ररक्षण में एक प्रतिशत भी सुधार कर सकें तो यह बहुत अच्छा होगा। वह युवा खिलाडिय़ों को बताते हैं कि उनसे क्या चाहिए और हम टीम से क्या चाहते हैं।

प्रदर्शन से खुश : कुलदीप को इस दौरे पर कुछ मौके मिले और उन्होंने अपने प्रदर्शन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा, 'अभी तक यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मुझे अंतिम टेस्ट मैच में मौका मिला और अंतिम दो वनडे भी खेले। टी-20 में भी प्रदर्शन अच्छा रहा। एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। हर कोई अपना योगदान देना चाहता है, खासकर तब जबकि कप्तान और कोच रोटेशन का फैसला लेते हैं। मैं इस नीति से खुश हूं, क्योंकि विश्व कप से पहले वह सभी को आजमाना चाहते हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी