MS Dhoni का ये नॉनसेंस बर्दाश्त नहीं कर सकता, माही पर भड़के केविन पीटरसन

IPL 2020 केविन पीटरसन ने एम एस धौनी के बारे में कहा कि उन्हें ऊपर आना ही होगा। अगर आप सोचते हैं कि आप प्रयोग करके शुरुआत मैच गंवाने के बाद फाइनल तक पहुंच जाएंगे तो ये गलत है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 03:23 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:56 PM (IST)
MS Dhoni का ये नॉनसेंस बर्दाश्त नहीं कर सकता, माही पर भड़के केविन पीटरसन
IPL 2020 सीएसके के कप्तान एम एस धौनी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस आइपीएल में अब तक हुए मैचों में काफी निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी वो बल्लेबाजी के लिए 7वें नंबर पर उतरे थे और टीम को हार मिली थी। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सहवाग ने भी कहा था कि उन्हें और उपर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। धौनी का बल्लेबाजी के लिए इतना नीचे आना सही फैसला नहीं है। 

अब इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी एम एस की बल्लेबाजी क्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पीटरसन ने सुनील गावस्कर से बात करते हुए कहा कि आपको बल्लेबाजी के लिए आगे आना ही होगा। आपको जीतने के लिए एक मौका देना ही होगा। उन्होंने आगे कहा कि ये सिर्फ प्रयोग करने की बात नहीं है। आप कहेंगे कि लीग की शुुरुआत में ऐसा कहना जल्दबाजी होगी। टी20 क्रिकेट आपको काटने के लिए तेजी से आगे आता है। 

पीटरसन ने कहा कि इस प्रारूप में आप लगातार पांच मैच भी गंवा सकते हैं। उसके बाद आप सोचने लगेंगे कि क्या हम फाइनल तक पहुंच सकते हैं। मैं एम एस धौनी के इस नॉनसेंस को कभी स्वीकार या बर्दाश्त नहीं कर सकता। आपको बता दें कि राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ 216 रन बनाए थे, लेकिन सीएसके 200 रन तक ही पहुंच पाई। धौनी जब बल्लेबाजी के लिए आए तब वो काफी धीमे थे, लेकिन आखिरी में उन्होंने तीन हैट्रिक छक्के लगाकर स्कोर को 200 तक पहुंचा दिया था, लेकिन ये जीत के लिए नाकाफी था। 

एम एस की इस मैच के बाद आलोचना इस वजह से हो रही है कि वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आए। अगर वो उपर आते तो टीम को जीत भी मिल सकती थी साथ ही जब धौनी ने चार्ज करना शुरू किया तब तक तो मैच हाथ से निकल चुका था। अब चेन्नई का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ शुक्रवार को खेला जाएगा। 

chat bot
आपका साथी