कंगना रनोट ने रोहित शर्मा के ट्वीट पर की 'अभद्र टिप्पणी', विवाद के बाद हटाया गया ट्वीट

Kangana Ranaut controversial tweet गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा के ट्वीट पर जवाब देते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट ने अभद्र टिप्पणी कर दी। हालांकि विवाद के बाद इसको ट्विटर द्वारा हटा दिया गया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 04:07 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 04:07 PM (IST)
कंगना रनोट ने रोहित शर्मा के ट्वीट पर की 'अभद्र टिप्पणी', विवाद के बाद हटाया गया ट्वीट
भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा- फाइल फोटो

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट को बेबाक बयान के लिए जाना जाता है लेकिन कई बार वह सभ्यता की सीमा पार कर जाती हैं। गुरुवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा के ट्वीट पर जवाब देते हुए कंगना ने अभद्र टिप्पणी कर दी। हालांकि विवाद के बाद उन्होंने इसको हटा भी दिया।

रोहित ने 3 फरवरी को एक ट्वीट किया था जिसमें भारत की एकता के बारे में लिखा था। इसे पढ़ने के बाद कंगना के मन में ना जाने क्या ख्याल आया की इसपर जवाब देते हुए ऐसी बात लिख दी जो किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन से अच्छा नहीं लगेगा। कंगना ने जो ट्वीट हटाया उसमें सभी भारतीय क्रिकेटर को धोबी का कुत्ता बता डाला था। कंगना के इस जवाब को ट्विटर ने हटा दिया साथ ही अभिनेत्री तापसी पन्नु के लिए किया गया उनका ट्वीट भी ट्विटर ने हरा दिया। 

India has always been stronger when we all stand together and finding a solution is the need of the hour. Our farmers play an important role in our nation’s well being and I am sure everyone will play their roles to find a solution TOGETHER. #IndiaTogether 🇮🇳

— Rohit Sharma (@ImRo45) February 3, 2021

रोहित ने ट्वीट में लिखा था, जब हम सभी एक साथ मिलकर खड़े होते हैं तो भारत हमेशा ही ताकतवर होता है। इस वक्त समाधान निकालना ही हमारी जरूरत है। हमारे देश की बेहतरी में किसान हमेशा ही एक अहम भूमिका अदा करते हैं और मुझे उम्मीद है कि हर कोई उनकी यही भूमिका अदा करेगा साथ मिलकर समाधान निकालने में।  

किसान आंदोलन में इंटरनेशनल मीडिया ने दखल दी पर भारतीय क्रिकेट तमाम दिग्गज हस्तियों ने अपनी बात रखते हुए भारत की एकता को लेकर ट्वीट किया है। भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, मौजूदा कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, सुरेश रैना और तमाम क्रिकेटरों ने #IndiaTogether मूवमेंट का समर्थन किया है।

chat bot
आपका साथी