चोटिल जसप्रीत बुमराह को लेकर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट सीरीज से पहले दिया बयान

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि बुमराह की कमी भारत को जरूर खलेगी लेकिन टीम के पास बेंच स्ट्रेंथ है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 07:30 PM (IST)
चोटिल जसप्रीत बुमराह को लेकर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट सीरीज से पहले दिया बयान
चोटिल जसप्रीत बुमराह को लेकर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट सीरीज से पहले दिया बयान

नई दिल्ली, आइएएनएस। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने उतरेगी। चोटिल होने की वजह से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीरीज से हटना पड़ा। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि बुमराह की कमी भारत को जरूर खलेगी, लेकिन टीम के पास बेंच स्ट्रेंथ है।

सचिन ने कहा “जब बुमराह की बात आती है तो आप निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस करेंगे। उनके जैसे खिलाड़ी को चोट के कारण मजबूरन बाहर जाना पड़ा है, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम के पास उनकी भरपाई करने के लिए जरूरी बेंच स्ट्रेंथ है। भारतीय तेज गेंदबाजी मेरे लिए काफी मजबूत है साथ ही स्पिन भी।“

सचिन ने कहा “तेज गेंदबाजी विभाग में हमारे पास अच्छा बैकअप है जिनके पास अच्छा खासा अनुभव है। हम इस अच्छी स्थिति में हैं कि हमारे पास बेंच पर भी अच्छे विकल्प हैं। हमें बुमराह की कमी खलेगी लेकिन उस स्तर तक नहीं जितनी अन्य देशों में खेलते हुए खलती। जहां तक स्पिन गेंदबाजी की बात आती है तो जो संयोजन हमारे पास है उसने काफी समय तक अच्छा किया है। मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका पर दवाब बना पाएंगे।“

सचिन ने टेस्ट चैंपियनशिप के बार में कहा, “मुझे लगता है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप दर्शकों के लिए काफी अहम है क्योंकि वह हर मैच को देखेंगे। मुझे लगता है कि आखिरी के छह महीने काफी रोमांचक होंगे क्योंकि इस समय कई आंकड़े सामने आएंगे। यह खिलाडि़यों के लिए काफी अहम है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी हर मैच जीतना चाहेंगे। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर कोई टीम पहले दो मैच जीत लेती है तो कई बार होता है कि दर्शक अगला मैच नहीं देखते हैं, लेकिन जहां तक क्रिकेट खिलाडि़यों की बात है तो वह हर मैच जीतना चाहेंगे।“

“टेस्ट क्रिकेट काफी मुश्किल है। यह दर्शकों को अपनी ओर आने के लिए मजबूर करेगा और उन्हें बेहतरीन गेंदबाज तथा बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। अगर अच्छी पिचों पर मैच खेले जाएंगे तो इस टेस्ट चैंपियनशिप के मायने और बढ़ जाएंगे।“

chat bot
आपका साथी